झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स के ट्रॉमा सेंटर का किया निरीक्षण, कहा- हर चुनौती के लिए हैं तैयार - स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी

देश में बढ़ रहे कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स के ट्रामा सेंटर का निरीक्षण किया. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव, रिम्स निदेशक सहित कई स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे.

cm hemant soren inspects the trama center of rims
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रिम्स के ट्रामा सेंटर का किया निरीक्षण

By

Published : Mar 29, 2020, 7:18 PM IST

Updated : Mar 29, 2020, 9:10 PM IST

रांची: कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए रविवार को सीएम हेमंत सोरेन ने रिम्स के ट्रॉमा सेंटर का जायजा लिया. इस दौरान स्वास्थ्य सचिव भी मौजूद रहे. बता दें कि झारखंड में कोरोना का एक भी मामला पॉजिटीव नहीं मिला है.

कोरोना वायरस से बचाव को लेकर स्वास्थ विभाग की तैयारियों का निरीक्षण करने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रिम्स के ट्रॉमा सेंटर पहुंचे. जहां स्वास्थ्य सचिव नितिन मदन कुलकर्णी, रिम्स के निदेशक डॉ डीके सिंह, अधीक्षक विवेक कश्यप सहित कई अधिकारी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें- गरीब और असहाय लोगों की सहायता में उतरे लोग, कोई दे रहा कैश तो किसी ने बांटा खाना

वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि ट्रॉमा सेंटर की तैयारियों को देखने के बाद निश्चित रूप से यह कहा जा सकता है कि अगर किसी भी तरह की विपरीत परिस्थिति होती है तो हमारा रिम्स उस चुनौती से करने के लिए तैयार है. बता दें कि सीएम ने कोरोना वायरस को लेकर लोगों से अपील भी की है कि आप अपने घर में रहे और सुरक्षित रहें.

Last Updated : Mar 29, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details