झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जानिए क्या है ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार की योजना, सीएम हेमंत सोरेन ने सांसदों को दी जानकारी - मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन

Chief Minister Hemant Soren
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की.

By

Published : May 12, 2021, 12:57 PM IST

Updated : May 12, 2021, 9:11 PM IST

12:47 May 12

जानिए क्या है ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के रोकथाम के लिए सरकार की योजना

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की.

रांची:कोरोना को लेकर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बुधवार को उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ बैठक की. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हो रही इस बैठक में सांसदों और विधायक की ओर से राज्य सरकार को सुझाव दिए गए. इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने चिंता जताई. साथ ही वैक्सीनेशन और जागरुकता फैलाने के लिए जनप्रतिनिधियों से सहयोग मांगा है. 

ये भी पढ़ें-14 मई से 18+ का वैक्सीनेशन: 2.34 लाख वैक्सीन की पहली खेप रांची पहुंची, बुधवार से सभी जिलों में भेजी जाएगी

इन्होंने रखी राय

प्रमंडल स्तर पर सांसद और विधायकों का सुझाव लेने के लिए और सरकार द्वारा उठाए जा रहे कदमों की जानकारी देने के लिए सीएम हेमंत सोरेन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से चर्चा कर रहे हैं. इस कड़ी में बुधवार को भी सीएम हेमंत सोरेन ने उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ चर्चा की. कई घंटों तक चली इस समीक्षा बैठक के दौरान सांसद अन्नपूर्णा देवी, सांसद पी एन सिंह, विधायक ममता देवी, विधायक जयंत सिन्हा, विधायक ढुल्लू महतो, विधायक उमाशंकर अकेला सहित कई माननीयों ने सरकार के समक्ष विचार व्यक्त किए.

निजी अस्पतालों की मनमानी रोकने की मांग

सांसद पीएन सिंह ने जहां निजी अस्पतालों की मनमानी और मरीजों से अनुचित रूप से पैसे ऐंठने का आरोप लगाते हुए सरकार से इसपर अंकुश लगाने की अपील की, वहीं अन्नपूर्णा देवी ने ग्रामीण क्षेत्रों में फैल रहे संक्रमण को लेकर चिंता जताते हुए सरकार से जल्द से जल्द कदम उठाने की अपील की.

वैक्सीनेशन में मांगा सहयोग

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सांसदों और विधायक के सुझाव जानने के बाद कहा कि ये बात सही है कि ग्रामीण क्षेत्रों की चिंता शहर से अधिक है.शहरी इलाकों में कोरोना संक्रमण में कुछ कमी आई है मगर झारखंड में 75 फीसदी आबादी ग्रामीण क्षेत्र में रहती ही, जिन्हें कोरोना के प्रति जागरूक करने और वैक्सीनेशन के दायरे में लाने की आवश्यकता है. इसके लिए जनप्रतिनिधि लोगों को जागरूक कर वैक्सीनेशन कराने में सहयोग करें.

आंगनबाड़ी केंद्रों पर भी होगी जांच

सीएम ने कहा कि नोडल अधिकारी से संपर्क कर आप अपने क्षेत्र में वैक्सीनेशन कराने में सहयोग कर सकते हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में जांच में तेजी लाने के लिए 5 लाख टेस्टिंग किट के ऑर्डर दिए गए हैं जो आंगनबाड़ी केन्द्रों पर उपलब्ध रहेगा और वहां भी जांच होगी. मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य कर्मियों को 50 लाख का बीमा का प्रावधान होने की बात कहते हुए कहा कि जल्द ही पीड़ित परिवार के लोगों को इस मद से राशि उपलब्ध हो जाएगी. सीएन ने बताया कि 8 आरटीपीसीआर मशीन फंक्शन में आने के बाद अतिरिक्त 09 मशीन को भी जल्द ही इंस्टॉल कराया जाएगा.

सीएम इन प्रमंडल के माननीयों से भी कर चुके हैं बात

इससे पहले मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दस मई को संथाल परगना प्रमंडल और पलामू प्रमंडल के सभी सांसदों और विधायकों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बैठक की थी. इस दौरान सीएम ने माननीयों से कोरोना की स्थिति से निपटने के लिए सुझाव लिए थे. वहीं 11 मई को सीएम ने दक्षिणी छोटानागपुर और कोल्हान प्रमंडल के सांसदों और विधायकों के साथ कोरोना के हालात पर मंथन किया था और सरकार के प्रयासों की जानकारी दी थी.

Last Updated : May 12, 2021, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details