घाटशिला/पूर्वी सिंहभूमः मां की करुणा की ताकत एक बार फिर सामने आई है. घाटशिला में मानसिक रूप से कमजोर बच्चे के इलाज के लिए ममता की पुकार सीएम के आसन तक पहुंच गई. बेबस मां की ईटीवी भारत में प्रकाशित खबर का सीएम हाउस में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने संज्ञान लिया. उन्होंने बच्चे की मदद के लिए विधायक रामदास सोरेन को दूरभाष पर जिम्मेदारी सौंपी. इस पर विधायक ने घाटशिला के एसडीएम सत्यवीर रजक और मुसाबनी बीडीओ सीमा कुमारी को बच्चे के इलाज के इंतजाम करने के आदेश दिए. इसके बाद अफसरों ने मानसिक रूप से कमजोर बच्चे को इलाज के लिए रांची में अस्पताल भेजने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए.
ये भी पढ़ें-यहां पर मरीज को बांधकर डॉक्टर करते हैं इलाज, जानिए क्या है PMCH का 'बंधुआ' इलाज
विधायक के निर्देश पर सुबह ही प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बच्चे को इलाज के लिए रांची भेजने की व्यवस्था की. बच्चे को एंबुलेंस उपलब्ध कराया गया. इसके अलावा स्थानीय जिला परिषद सदस्य बाघराय मार्डी, मुखिया शुक्रमुनि हेंब्रम और समाजसेवी गौरंग माहली की देखरेख में पीड़ित बच्चे को एंबुलेंस से रांची स्थित अस्पताल भेजा. स्थानीय लोगों ने भी इसके लिए आर्थिक सहयोग किया.
क्या है मामला