रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 40 अहम प्रस्तावों पर मुहर लगी है. झारखंड मंत्रालय में हुई कैबिनेट की बैठक में लिए गए निर्णय की जानकारी कैबिनेट सचिव अजय कुमार सिंह ने दी है. इस दौरान विभागों के कई अधिकारी मौजूद थे.
कौन-कौन से प्रस्ताव पर लगी मुहर
1. केन्द्र प्रायोजित बाल संरक्षण योजना का नाम बदलकर मिशन वात्सल्य किया गया है
2. झारखंड नगरपालिका संपत्ति कर निर्धारण और वसूली में संशोधन का निर्णय लिया गया है
3. एचईसी रांची की 18.41 एकड़ जमीन जिसपर पुलिस मुख्यालय और थाना है उसे गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन को हस्तांतरित करने का निर्णय लिया गया
4. राज्य कर्मियों की भांति विश्वविद्यालय के अल्पसंख्यक कॉलेजों के कर्मियों को छठे वेतनमान का लाभ मिलेगा.
5. बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन योजना के क्रियान्वयन की मिली स्वीकृति. इसके तहत दो साल में एक लाख कूप का निर्माण किया जाएगा.
6.जमला-नवीनगर बिहार सीमा तक पथ निर्माण की मिली स्वीकृति.
7. रांची सिवरेज ड्रेनेज योजना राज्य सरकार से होगी पूरी.
8. चाईबासा और दुमका में नेतरहाट और इंदिरा गांधी आवासीय विद्यालय स्कूल के तर्ज में खुलेंगे दो स्कूल.