झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

क्रिसमस की धूम, सीएम हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को दी शुभकामनाएं, कैरोल्स से गूंज रही है फिजा - रांची न्यूज

Chief Minister Hemant Soren greeted people. झारखंड में क्रिसमस की धूम है. हर तरफ इसे लेकर कफी चहल-पहल है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्यवासियों को क्रिसमस की शुभकामनाएं दी.

Chief Minister Hemant Soren greeted people of state on Christmas
Chief Minister Hemant Soren greeted people of state on Christmas

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 24, 2023, 7:46 PM IST

रांचीः पूरा झारखंड ईसाइयों के प्रमुख त्योहार क्रिसमस के कैरोल्स से गूंज रहा है. प्रभु यीशु के अवतरण पर उनके स्वागत के लिए गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. इस कड़ी में झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल और जीईएल चर्च के बिशप सीमन तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय पर मुलाकात की और क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी. उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री को सांता क्लॉज वाली खास टोपी भेंट की गई.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभी को 'क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'क्रिसमस' पर्व एक-दूसरे से खुशियां बांटने वाला पर्व है. यह पर्व हम सभी को आपसी सौहार्द्र और एक-दूसरे के लिए समर्पण का परिचय देता है. मैं समस्त राज्यवासियों को 'क्रिसमस' पर्व के अवसर पर अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.

इस पर्व में हर धर्म के लोग शरीक होते हैं. खासकर बच्चों को सांता क्लॉज से मिलने वाले गिफ्ट का इंतजार रहता है. मध्य रात्रि को प्रभु यीशु के अवतरण के बाद गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की जाती है. लोग कैंडल जलाकर प्रभु यीशु से परिवार और समाज में खुशहाली की कामना करते हैं. इस मौके पर लोग एक दूसरे को केक और चॉकलेट के अलावा क्रिसमस ट्री गिफ्ट के रूप में देते हैं.

प्रतिनिधिमंडल में कांग्रेस विधायक राजेश कच्छप, जीईएल चर्च के बिशप सीमन तिर्की, जीईएल चर्च के कोषाध्यक्ष सह वित्त सचिव अटल खेस्स, झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन' के मुख्य संरक्षक सुजीत कुजूर, अध्यक्ष कुलदीप तिर्की, कार्यकारी अध्यक्ष अरविंद लकड़ा, महासचिव विकास तुर्की सदस्य गोविंद टोप्पो और अनिल उरांव शामिल थे.

ये भी पढ़ेंः

झारखंड में क्रिसमस पर पॉइन्सेटिया फूल की बढ़ जाती है मांग, जानिए क्या है इसकी मान्यता

क्रिसमस की धूम: आर्चबिशप हाउस में सीएम हेमंत सोरेन ने केक काटकर क्रिसमस की दी बधाई, बालक प्रभु यीशु के दर्शन भी किए

ABOUT THE AUTHOR

...view details