रांचीः पूरा झारखंड ईसाइयों के प्रमुख त्योहार क्रिसमस के कैरोल्स से गूंज रहा है. प्रभु यीशु के अवतरण पर उनके स्वागत के लिए गिरजाघरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया है. इस कड़ी में झारखंड क्रिश्चियन यूथ एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल और जीईएल चर्च के बिशप सीमन तिर्की ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से उनके आवासीय कार्यालय पर मुलाकात की और क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं दी. उपहार स्वरूप मुख्यमंत्री को सांता क्लॉज वाली खास टोपी भेंट की गई.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी सभी को 'क्रिसमस पर्व की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी. मुख्यमंत्री ने कहा कि 'क्रिसमस' पर्व एक-दूसरे से खुशियां बांटने वाला पर्व है. यह पर्व हम सभी को आपसी सौहार्द्र और एक-दूसरे के लिए समर्पण का परिचय देता है. मैं समस्त राज्यवासियों को 'क्रिसमस' पर्व के अवसर पर अपनी ओर से बधाई और शुभकामनाएं देता हूं.
इस पर्व में हर धर्म के लोग शरीक होते हैं. खासकर बच्चों को सांता क्लॉज से मिलने वाले गिफ्ट का इंतजार रहता है. मध्य रात्रि को प्रभु यीशु के अवतरण के बाद गिरजाघरों में विशेष प्रार्थना की जाती है. लोग कैंडल जलाकर प्रभु यीशु से परिवार और समाज में खुशहाली की कामना करते हैं. इस मौके पर लोग एक दूसरे को केक और चॉकलेट के अलावा क्रिसमस ट्री गिफ्ट के रूप में देते हैं.