रांची: झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सिद्धो-कान्हू पार्क जाकर शहीद वीर सपूतों के स्मारक पर माल्यार्पण किया. साथ ही पार्क में आम जनता से उन्होंने मुलाकात की. इस दौरान पार्क में घूम रहे सैलानियों ने भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ सेल्फी ली.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिद्धो-कान्हू की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, कहा- सरकार शहीदों का करेगी सम्मान
हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री के शपथ लेने के बाद सिद्धो-कान्हू पार्क पहुंचे, जहां उन्होंने सिद्धो-कान्हू के प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. वहीं, इस दौरान उन्होंने पार्क में घूमने आए लोगों के साथ सेल्फी भी ली.
माल्यार्पण करते मुख्यमंत्री
ये भी देखें-हेमंत की ताजपोशी समारोह के लिए पहुंचने लगे मेहमान, जानिए कैसे हैं इंतजाम
आम लोगों के साथ ली सेल्फी
वहीं, पार्क में घूमने आए लोगों ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ जमकर सेल्फी ली, इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी उन लोगों से मुलाकात एक सरल नागरिक की तरह की. सैलानियों ने कहा कि पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं, जिनके सामने हम लोगों ने खड़े होकर सेल्फी ली. इन यादों को अपने मोबाइल में कैद कर घर ले जाएंगे.
TAGGED:
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन