रांची:झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शनिवार की रात फुटपाथ ऊपर कड़ाके की ठंड में जीवन गुजारने वाले लोगों के बीच कंबल बांटे. हेमंत सोरेन शहर के विभिन्न फुटपाथों और रैन बसेरों में पहुंचे. यहां मुख्यमंत्री ने कड़ाके की ठंड के बीच गरीब, असहाय और निराश्रित लोगों को सर्दी से राहत देने के लिए कंबलों का वितरण किया.
रैन बसेरा का भी निरीक्षण
मुख्यमंत्री ने शहीद चौक, काली मंदिर, रांची स्टेशन, खादगढ़ा बस स्टैंड आदि अनेक स्थलों पर कंबल के साथ-साथ स्वेटर, ऊनी टोपी और जैकेट का भी वितरण किया. मुख्यमंत्री ने खादगढ़ा बस स्टैंड स्थित रैन बसेरा का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि शहर के कुछ इलाकों में गरीब, असहाय और जरूरतमंदों के बीच जाकर उनकी समस्याओं को देखा. बढ़ती ठंड से इन्हें राहत पहुंचाना सरकार का कर्तव्य है. इनके राहत के लिए कम्बल वितरण राज्य सरकार का एक छोटा सा प्रयास है.