रांचीःमुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को तमिलनाडु विधानसभा चुनाव की मतगणना में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही विपक्षी डीएमके को जीत की बधाई दी है. साथ ही तमिलनाडु के बड़े नेता करुणानिधि की गैरहाजिरी में हुए विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत की ओर बढ़ रही द्रविण मुनेत्र कषगम (डीएमके) और पार्टी के नेता एमके स्टालिन को जीत की बधाई दी है. साथ ही लोगों की इच्छाएं पूरी करने की शुभकामना दी है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने स्टालिन को दी जीत की बधाई ये भी पढ़ें-रुझानों में दो-तिहाई बहुमत की ओर डीएमके, 85 सीटों पर AIADMK आगे
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रविवार को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर कहा कि, तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में बड़ी जीत के लिए डीएमके नेता एमके स्टालिन को बधाई. मैं जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने की शुभकामनाएं देता हूं.
जुलूस न निकालने की अपील
तमिलनाडु विधानसभा चुनाव में राज्य की मुख्य विपक्षी पार्टी बहुमत की ओर लगातार बढ़ रही है. पार्टी प्रमुख एमके स्टालिन ने भी जीत दर्ज की है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से विजय जुलूस न निकालने की अपील की है. बता दें, डीएमके करीब 147 सीटों पर आगे है.