रांचीः झारखंड में आदिवासी समुदाय सरहुल त्योहार सादगी से मना रहे हैं. वहीं, झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी मधुपुर से रांची लौटते ही प्रकृति के पर्व सरहुल मनाने सिरम टोली स्थित सरना स्थल पहुंचे और पूजा अर्चना की. पूजा-अर्चना करने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राज्य की जनता से अपील करते हुए कहा कि सरहुल का पर्व अपने अपने घरों में मनाए. कोरोना काल में सबको मिलकर इस महामारी से लड़ना है.
यह भी पढ़ेंःप्रकृति के प्रति अनोखे प्रेम का पर्व है सरहुल, साल वृक्ष पर फूल लगने पर होती है नए वर्ष की शुरूआत
मुख्यमंत्री ने कहा कि आदिवासियों का सबसे बड़ा पर्व सरहुल माना जाता है. सरहुल पर्व के साथ ही कई तरह की नई शुरुआत भी की जाती है, लेकिन इस बार का सरहुल सन्नाटे के बीच गुजर रहा है. यही सभी लोग कामना कर रहे हैं कि कोरोना से छुटकारा मिलें, तो आने वाला सरहुल और बेहतर तरीके में मना सकें.