रांची:मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने राजधानी के लोगों से माफी मांगी है. दरअसल पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रहे पावर कट को लेकर राज्य के लोग काफी समस्या झेल रहे हैं. इसी को लेकर मुख्यमंत्री ने ट्वीट कर लोगों से इस असुविधा के लिए क्षमा मांगी है.
सोमवार की सुबह अपने ट्विटर हैंडल पर हेमंत सोरेन ने कहा कि 154 करोड़ की लागत से राज्य के सभी पावर ग्रिड के मेंटेनेंस और अपग्रेडेशन का काम चल रहा है, जिसके कारण राज्य वासियों को असुविधा उठानी पड़ रही है. राजधानी के हटिया ग्रिड की चर्चा करते हुए उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल में लिखा है कि हटिया ग्रिड के मेंटेनेंस के लिए 5 दिन 10- 10 घंटे की शटडाउन की जरूरत थी. इसमें 3 दिन का काम हो चुका है और 2 दिन 10-10 घंटे अगले 2 सप्ताह में दिन के वक्त बिजली जाएगी.