रांची: मुख्यमंत्री हेमंत सेरेन ने चाईबासा की घटना पर संज्ञान लिया है. इसे लेकर जल्द ही बैठक भी शुरु होने वाली है. उन्होंने बताया कि प्रोजेक्ट बिल्डिंग में बैठक होने वाली है और जानकारी लेने के बाद और डिटेल क्लियर होगा, लेकिन अभी यही कहा जा सकता है कि सरकार किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने का अधिकार नहीं है.
दिल्ली से लौटने के बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने पत्रकारों से बातचीत की. सीएम ने कहा कि चाईबासा की घटना की पूरी जानकारी ली जाएगी. उसके बाद ही इस मामले पर कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि गांव के अंदर की बात है बहुत सारी चीजें हैं, कई बातें सरकार के कानों तक आई है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेने न कहा कि यह मामला आपसी रंजिश का भी दिख रहा है, गांव के अंदर कई तरह की बातें आ रही है, सरकार तत्परता के साथ और पूरी निष्पक्षता के साथ अपना काम करेगी.