झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

CM ने अधिकारियों के साथ की बैठक, चार जिले में जल्द बाईपास बनाने का दिया निर्देश - ईटीवी झारखंड न्यूज

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पथ निर्माण और भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए. समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि राज्य में रोड और उनसे जुड़ी 41 योजनाएं जल्द पूरी हो जाएंगी. इन योजनाओं पर 1040 करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं.

मुख्यमंत्री ने की बैठक

By

Published : Jul 3, 2019, 4:10 AM IST

रांची: मुख्यमंत्री रघुवर दास ने पथ निर्माण और भवन निर्माण विभाग की कार्य प्रगति के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की, इस दौरान मुख्यमंत्री ने सड़क निर्माण कार्य में तेजी लाने के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए.

देखें पूरी खबर

बैठक में चतरा, गुमला, गिरिडीह और लोहरदगा जिला में बाईपास रोड बनाने का निर्णय लिया गया. मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण और भवन निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस दिशा में काम करने को कहा है. धनबाद में एक और रेलवे अंडर पास बनाए जाने के लिए रेलवे से नो ऑब्जेक्शन प्राप्त हो चुका है, इस अंडर पास के निर्माण होने से गया ब्रिज पर लगने वाले जाम से लोगों को छुटकारा मिल गया है.

बैठक के दौरान मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि17 सितंबर तक झारखंड विधानसभा का नया भवन लोकार्पण के लिए बनकर तैयार हो जाएगा. उन्होंने कहा कि राज्य के गठन के बाद 14 साल तक झारखंड विधानसभा का अपना भवन बनाने की दिशा में काम नहीं हो सका था लेकिन उनकी सरकार ने जन सहयोग के जरिए पिछले साढे चार वर्षों में इस काम को कर दिखाया है.

समीक्षा बैठक के दौरान बताया गया कि राज्य में रोड और उनसे जुड़ी 41 योजनाएं जल्द पूरी हो जाएंगी. इन योजनाओं पर 1040 करोड़ों रुपए खर्च किए जा रहे हैं. बैठक में मुख्यमंत्री रघुवर दास के अलावा विकास आयुक्त सह अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, सीएम के प्रधान सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, पथ निर्माण विभाग के सचिव के.के सोन, भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार, पथ निर्माण के अभियंता प्रमुख रास बिहारी सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details