रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सिंदरी के निवासी जयप्रकाश महतो के शव को संयुक्त अरब अमीरात से भारत लाने में केंद्र सरकार से सहयोग करने की अपील की है. हेमंत ने इस बाबत संयुक्त अरब अमीरात के अबूधाबी स्थित भारतीय दूतावास, विदेश मंत्रालय और विदेश मंत्री एस जयशंकर से भी आग्रह किया है.
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा है कि झारखंड सरकार की ओर से धनबाद के डिप्टी कमिश्नर ने शव को भारत लाने के लिए विदेश मंत्रालय स्तर पर सभी जरूरी कागजात सहित अन्य आवश्यक कार्रवाई की है.
और पढ़ें-34वें राष्ट्रीय खेल घोटाला मामले में झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई, आरके आनंद की याचिका पर फैसला सुरक्षित
28 दिसंबर को हुई थी मौत
दरअसल सिंदरी के मनोहरटांड निवासी जयप्रकाश महतो संयुक्त अरब अमीरात के अल कासिम स्थित सऊदी सर्विसेज फॉर इलेक्ट्रोमैकेनिक्स वर्क्स कंपनी में कार्यरत था. कंपनी में पाइप फीटर के पद पर तैनात महतो की 28 दिसंबर 2019 को काम के वक्त हुई दुर्घटना में मौत हो गई. इतने दिन बीत जाने के बाद भी उनका शव अभी तक सिंदरी के मनोहरटांड स्थित उनके पैतृक निवास नहीं पहुंच पाया है. शव के नहीं आने से जयप्रकाश के परिजनों का हाल बुरा है और वे सभी उसके शब्द की बाट जोह रहे हैं.