रांची:झारखंड लीगल सर्विस अथॉरिटी की ओर से कोरोना महामारी के भीषण संकट में जरुरतमंद लोगों की मदद के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने ई-लॉन्चिंग के जरिए की.
बेसहारा लोगों के प्रति सहानुभूति
कार्यक्रम के दौरान राज्य के विभिन्न जिलों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े डालसा के अध्यक्ष, सचिव और झारखंड हाई कोर्ट के सभी न्यायाधीश को संबोधित करते हुए मुख्य न्यायाधीश ने कहा कि कोई समाज या देश विज्ञान, वाणिज्य और तकनीक से श्रेष्ठ नहीं होता है, बल्कि वृद्ध, बच्चों महिलाओं और बेसहारा लोगों के प्रति अपने व्यवहार से महान होता है.
ये भी पढ़ें-रांचीः बाबूलाल मरांडी पहुंचे ABVP कार्यालय, कार्यकर्ताओं का बढ़ाया उत्साह
वैश्विक संकट में भी जरूरतमंदों की सेवा
कार्यक्रम के दौरान झालसा के कार्यकारी अध्यक्ष हरीशचंद्र मिश्रा ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि विधिक सेवा संस्थान ने अनेक मुश्किल की बेला में बढ़-चढ़कर जरूरतमंदों की सेवा की है. देवघर में श्रद्धालुओं की तो रामगढ़ में खान में पानी घुसने के समय और साहिबगंज में बाढ़ की विभीषिका में जरूरतमंदों की सेवा की है. उसी तरह से इस कोरोना वायरस कि इस वैश्विक संकट में भी जरूरतमंदों की सेवा का काम कर रही है. बता दें कि कोरोना के इस वैश्विक संकट में जरूरतमंदों की मदद के लिए झालसा की ओर से तीन महत्वाकांक्षी योजनाओं का शुभारंभ किया है. इस योजना के तहत जरूरतमंदों की सेवा की जाएगी.