झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

Dumri By-Election: शांतिपूर्ण मतदान के लिए तीसरी आंख से रखी जा रही है नजर, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने की वोट करने की अपील - डुमरी में मतदान

सुबह सात बजे से डुमरी विधानसभा उपचुनाव के लिए मतदान जारी है. रांची चुनाव आयोग कार्यालय से भी इसकी मॉनिटरिंग हो रही है. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार खुद एक्टिव हैं. उन्होंने लोगों से घर से निकलकर वोट करने की अपील की है.

Dumri Assembly By Election
Dumri Assembly By Election

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 5, 2023, 9:49 AM IST

संवाददाता भुवन किशोर झा की रिपोर्ट

रांची: शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के असामयिक निधन के बाद डुमरी में आज हो रहा उपचुनाव शांतिपूर्ण चल रहा है. इस विधानसभा में सुबह 7 बजे से मतदान शुरू हुआ. इससे पहले मॉक पोल कराया गया जिसमें चार वीवीयू और 2 ईवीएम में तकनीकी खराबी आने की वजह से उन्हें बदला गया है. चुनाव आयोग ने शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान कराने के लिए भारी संख्या में सुरक्षा बलों के साथ-साथ सभी एहतियाती कदम उठाने का दावा किया है.

ये भी पढ़ें-Dumri By Election Voting: मंत्री बेबी देवी ने कहा- 8 सितंबर को जनता का आशीर्वाद मिलेगा

373 मतदान केंद्रों पर अपराह्न 5 बजे तक होने वाले इस उपचुनाव में 2 लाख 98 हजार 629 मतदाता चुनाव मैदान में खड़े 6 प्रत्याशियों के किस्मत का फैसला कर रहे हैं. इधर मतदान पर नजर रखने के लिए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से वेबकास्टिंग के जरिए नजर रखी जा रही है, जिसका जायजा लिया हमारे संवाददाता भुवन किशोर झा ने.

मतदान प्रतिशत बढने की उम्मीद:डुमरी विधानसभा उपचुनाव में 2019 के विधानसभा चुनाव की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है. आंकड़ों के मुताबिक 2019 के विधानसभा चुनाव में 69.75 प्रतिशत मतदान हुए थे जबकि 2014 के विधानसभा चुनाव में 70.71% मतदान हुआ था. 2009 की बात करें तो उस विधानसभा चुनाव में 47.90 प्रतिशत मतदान हुआ था. मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार ने उम्मीद जताया है कि इस बार के उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत अधिक रहेगा.

उन्होंने कहा है कि डुमरी में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए व्यापक तैयारियां की गई है. आम मतदाता घर से निकले और अपने मताधिकार का प्रयोग करने जरूर मतदान केंद्रों पर जाएं, आदर्श मतदान केंद्र भी बनाए गए हैं और दिव्यांग मतदाताओं के लिए खास प्रबंध भी किए गए हैं. यदि किसी भी तरह की शिकायत मतदाता को होती है तो वह जरूर जिला और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details