रांचीः प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनय कुमार चौबे ने सोमवार को सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त के साथ वीडियो कॉफ्रेंसिंग की. इस दौरान उन्होंने सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदाताओं के घर फोटो युक्त वोटर्स स्लिप की डिलीवरी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. पहले चरण के मतदान के पहले यह काम किया जाना है.
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को मतदाताओं के घर पर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप का वितरण कराने का भी निर्देश दिया है. यह काम बूथ लेवल ऑफिसर करेंगे. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कृपानंद झा और शैलेश कुमार चौरसिया समेत सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी मौजूद थे.
मतदाताओं की सहूलियत के लिए उठाए कदम
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने यह भी निर्देश दिया कि फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप के वितरण को लेकर सभी बीएलओ हर दिन का प्रतिवेदन देंगे. इस रिपोर्ट के आधार पर सेक्टर मजिस्ट्रेट भी दूसरे दिन औचक निरीक्षण करेंगे. सभी जिला निर्वाचन पदाधिकारी हर दिन मतदान केंद्रों के स्तर पर वितरित फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप की समीक्षा करेंगे. उन्होंने कहा कि मतदान प्रतिशत बढ़ाने और मतदाताओं की सहुलियत के लिए यह कदम उठाया जा रहा है.
ये भी पढ़ें-झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की पल-पल की खबर
हेल्पलाइन नंबर- 1950 के जरिए लेंगे जानकारी
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने कहा सभी जिलों में मतदाताओं की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर-1950 जारी किया गया है. इस हेल्पलाइन के संचालन से जुड़े ऑपरेटर कुछ मतदाताओं को कॉल कर यह जानकारी लेंगे कि उन्हें बीएलओ ने फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप उपलब्ध कराया है या नहीं. इसके साथ अगर किन्हीं वजहों से किसी मतदाता को उसके घर पर फोटोयुक्त वोटर्स स्लिप नहीं मिल सका है तो उसे उपलब्ध कराने की दिशा में आवश्यक कदम उठाए जाएंगें.