रांची:एक तरफ जहां रांची पुलिस की कई टीम कमल भूषण की हत्या के प्रमुख आरोपी छोटू कुजूर को खोजने में लगी हुई है, वहीं दूसरी तरफ छोटू कुजूर कमल के बेटे पवन और कारोबारी मित्र जगदीश को फोन कर लगातार धमकी भी दे रहा है, साथ ही रंगदारी भी मांग रहा है.
ये भी पढ़ें-बेटी का प्रेम विवाह बना बिल्डर कमल भूषण की हत्या की वजह, CCTV में दिखे बेखौफ अपराधी
बाप के बाद अब मरने की बारी तुम्हारी: छोटू कुजूर ने जगदीश को फोन कर पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगी है. इस पर जब जगदीश ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तब छोटू ने उसे कहा तुम फिलहाल डेढ़ लाख रुपए ही उसे भेज दो नहीं तो अंजाम बुरा होगा. जगदीश को फोन पर धमकी देने के बाद छोटू ने कमल भूषण के बेटे पवन को भी फोन किया और धमकी दी कि बाप के बाद अब मरने की बारी तुम्हारी है.
मेरे पास एक दर्जन शूटर है, जल्द मार देंगे:छोटू कुजूर ने कमल भूषण के बेटे को धमकी देते हुए कहा है कि मेरे पास एक दर्जन शूटर है, जब चाहेंगे तुमको मार डालेंगे. मामले को लेकर कमल भूषण के बेटे ने वरीय पुलिस अधिकारियों को सूचना भी दी है.
सोमवार को हुई थी हत्या:रांची पुलिस रातू रोड के अंतन टावर के पास बीते सोमवार को दिनदहाड़े जमीन कारोबारी कमल भूषण की हत्या गोली मारकर कर दी गई थी. इस मामले में कमल भूषण के पुत्र पवन कुमार आर्या के बयान पर सुखदेवनगर थाने में चार के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. दर्ज प्राथमिकी में पवन ने डब्लू कुजूर, उसकी पत्नी सुशीला कुजूर, पुत्र राहुल कुजूर और चाचा छोटू कुजूर पर उनके पिता की हत्या करने और साजिश रचने का आरोप लगाया है.