रांची:झारखंड राज्य के 11 गैर अनुसूचित जिलों के हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा सफल अभ्यर्थियों का धरना लगातार 22 वें दिन भी जारी है. लेकिन उनकी ओर कोई ध्यान ही नहीं दे रहा है. इससे उनकी दिवाली की खुशी पर ग्रहण लग गया, अब ये अभ्यर्थी छठ महापर्व को भी धरना स्थल पर मनाने को मजबूर हैं.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja: जानिए, क्यों है महापर्व छठ शुद्धता और स्वच्छता का प्रतीक?
बता दें कि हाई स्कूल शिक्षक नियुक्ति परीक्षा सफल अभ्यर्थी अपनी विभिन्न मांगों को लेकर 22 दिन से धरना दे रहे हैं. इधर इसी बीच दीपावली पड़ गई, जिससे अभ्यर्थियों को धरना स्थल पर ही त्योहार मनाना पड़ा. लेकिन तब भी शासन ने उनक ओर ध्अया नहीं दिया. अब छठ जैसा महापर्व आ गया है और अभ्यर्थी अभी भी मांगों को लेकर धरना स्थल पर डटे हैं. इससे वे धरना स्थल पर छठ मनाने को मजबूर हैं.