रांचीःछठ महापर्व (CHHATH PUJA 2021) की तैयारी को लेकर रविवार को मेयर आशा लकड़ा ने दिव्यायन तालाब, तेतर टोली तालाब, जोड़ा तालाब, भरम टोली तालाब, बड़गाईं तालाब और जुमार नदी छठ घाट का निरीक्षण किया(Chhath Ghat inspection ) . जोड़ा तालाब के निरीक्षण के दौरान मेयर ने रांची नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया कि जोड़ा तालाब छठ घाट के समीप छठ व्रतियों के लिए अस्थाई चेंजिंग रूम का निर्माण कराएं. मेयर ने कहा कि लगभग सभी छठ घाट तैयार हो चुके हैं, जहां जेसीबी की आवश्यकता है, वहां जेसीबी की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा जहां सफाईकर्मियों की आवश्यकता है, वहां सफाईकर्मियों के माध्यम से छठ घाटों की सफाई कराई जा रही है.
येभी पढ़ें-बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में बोले नड्डा- अब भी उसका उत्कर्ष आना बाकी
CHHATH PUJA 2021: मेयर आशा लकड़ा ने छठ घाट का किया निरीक्षण, चेंजिंग रूम की व्यवस्था के निर्देश
छठ महापर्व (CHHATH PUJA 2021) की तैयारी को लेकर रविवार को मेयर आशा लकड़ा ने दिव्यायन तालाब, तेतर टोली तालाब, जोड़ा तालाब, भरम टोली तालाब, बड़गाईं तालाब और जुमार नदी छठ घाट का निरीक्षण (Chhath Ghat inspection ) किया.
तालाब में रेड रिबन लगाने के निर्देश
निरीक्षण के दौरान मेयर ने छठ व्रतियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए संबंधित तालाबों और जलाशयों में रेड रिबन लगाने के निर्देश दिए हैं, ताकि छठव्रती सूर्यदेव को अर्घ्य देने के लिए तालाब में गहराई की ओर न जाएं. मेयर आशा लकड़ा ने यह भी कहा कि भरमटोली तालाब की सफाई में रांची नगर निगम के सफाईकर्मियों समेत स्थानीय लोगों ने भी सहयोग किया है. बड़गाईं तालाब की सफाई हो चुकी है, सिर्फ सीढ़ियों पर काई लगी हुई है. सफाईकर्मियों को निर्देश दिया गया है कि जल्द से जल्द तालाब की सीढ़ियों से काई की सफाई करें.