रांची: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को नहाए-खाए के साथ ही छठ व्रतियों ने सूर्य उपासना का व्रत छठ का शुभारंभ कर दिया है. छठ को लेकर शहर के घाट तैयार हैं. शहर के कई छठ घाटों के साथ-साथ वीआईपी छठ घाट माना जाने वाला हटानिया तालाब को नगर निगम ने व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान चलाकर छठ व्रतियों के तैयार किया है.
जिले के सभी छठ घाटों को व्रतियों की सुविधा के अनुकूल बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं. जिसको लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधि लागातार तालाब का निरीक्षण करने भी पहुंच रहे हैं. रांची नगर निगम के द्वारा शहर के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. रांची के वीआईपी छठ घाट माना जाने वाला हटानिया तालाब में गुरुवार को व्यापक सफाई अभियान चलाकर छठ व्रतियों के लिए तैयार किया जा रहा है.