झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: व्रतियों के लिए शहर के छठ घाट तैयार, तैनात रहेगी NDRF की टीम - हटानिया तालाब

लोक आस्था का महापर्व छठ की शुरुआत गुरुवार को नहाए-खाए के साथ हो चुकी है. छठ को लेकर शहर के तालाब भी तैयार हैं. गुरुवार को शहर के सभी प्रमुख छठ घाटों पर साफ-सफाई और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों ने निरीक्षण भी किया. इस दौरान ईटीवी भारत की टीम ने रांची के वीआईपी छठ घाट हटनिया तालाब का दौरा किया.

हटानिया तालाब

By

Published : Oct 31, 2019, 12:33 PM IST

Updated : Nov 1, 2019, 7:22 AM IST

रांची: लोक आस्था के महापर्व छठ की शुरुआत हो चुकी है. गुरुवार को नहाए-खाए के साथ ही छठ व्रतियों ने सूर्य उपासना का व्रत छठ का शुभारंभ कर दिया है. छठ को लेकर शहर के घाट तैयार हैं. शहर के कई छठ घाटों के साथ-साथ वीआईपी छठ घाट माना जाने वाला हटानिया तालाब को नगर निगम ने व्यापक पैमाने पर सफाई अभियान चलाकर छठ व्रतियों के तैयार किया है.

देखें स्पेशल रिपोर्ट

जिले के सभी छठ घाटों को व्रतियों की सुविधा के अनुकूल बनाने के लिए जिला प्रशासन और नगर निगम पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं. जिसको लेकर अधिकारी और जनप्रतिनिधि लागातार तालाब का निरीक्षण करने भी पहुंच रहे हैं. रांची नगर निगम के द्वारा शहर के सभी छठ घाटों की साफ-सफाई का काम लगभग पूरा हो चुका है. रांची के वीआईपी छठ घाट माना जाने वाला हटानिया तालाब में गुरुवार को व्यापक सफाई अभियान चलाकर छठ व्रतियों के लिए तैयार किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें:- RIMS के यूरोलॉजी विभाग ने रचा नया कीर्तिमान, प्रोस्टेट में फैले कैंसर का किया सफल ऑपरेशन

मछली घर स्थित हटनिया तालाब शहर के वीआईपी तालाबों में से एक है. यह तालाब छठ व्रतियों के लिए पूरी तरह से तैयार है. छठ पूजा के दौरान हटनिया तालाब में सुरक्षा के लिए भी विशेष इंतजाम किए गए हैं. सीढ़ियों पर जमी काई को पूरी तरह से साफ कर दिया गया है, ताकि छठ व्रतियों का पैर ना फिसले. यहां पर एक-दो सीढ़ी के बाद काफी गहराई है. गहराई में श्रद्धालु न जाए, इसके लिए बैरिकेडिंग भी की जाएगी. इस दौरान छठ घाट पर एनडीआरएफ की टीम बोट के साथ तैनात रहेगी. छठ पूजा को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने साफ-सफाई और सुरक्षा की दृष्टी से वीआईपी छठ घाट माना जाने वाला हटानिया तालाब का जायजा लिया.

Last Updated : Nov 1, 2019, 7:22 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details