झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राज्य के 70 मूल्यांकन केंद्रों पर हो रही है मैट्रिक और इंटरमीडिएट की कॉपियों की जांच, बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश वर्जित - रांची न्यूज

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से ली गई मैट्रिक और इंटर की परीक्षा की कॉपियों की जांच शुरू हो गई है. जून के अंतिम सप्ताह तक रिजल्ट निकालने की तैयारी हो रही है.

checking of copies of Matriculation and Intermediate in Jharkhand
checking of copies of Matriculation and Intermediate in Jharkhand

By

Published : May 12, 2022, 4:09 PM IST

रांची: झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जल्द से जल्द मैट्रिक और इंटरमीडिएट परीक्षा 2022 का रिजल्ट प्रकाशित करने की तैयारी की जा रही है. गुरुवार से राज्य के 70 मूल्यांकन केंद्रों पर उत्तर पुस्तिकाओं की जांच शुरू की गई है. हालांकि पहले दिन होने के कारण आज शिक्षकों ने मूल्यांकन को लेकर चार्ज लिया है. शुक्रवार से तेजी से कॉपियों की जांच की प्रक्रिया शुरू होगी.


राज्य में मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 मार्च से शुरू हुई थी. दसवीं की परीक्षा 20 अप्रैल को समाप्त हुई. तो इंटर की परीक्षाएं 25 अप्रैल को समाप्त हुई थी. इन दोनों परीक्षाओं में लगभग सात लाख परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे. मैट्रिक परीक्षा के लिए प्रदेश भर में 1256 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे. जबकि इंटरमीडिएट की परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 669 परीक्षा केंद्र निर्धारित थे.

झारखंड एकेडमिक काउंसिल का लक्ष्य है कि जून के अंत तक इन दोनों परीक्षाओं के रिजल्ट प्रकाशित कर दिया जाए और इसी की तैयारी जैक की ओर से पुरजोर तरीके से की जा रही है. मैट्रिक और इंटर की उत्तर पुस्तिकाओं की मूल्यांकन गुरुवार से शुरू हो चुकी है. हालांकि कई मूल्यांकन केंद्रों में पहले दिन शिक्षकों ने उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन को लेकर चार्ज लिया है. शुक्रवार को नियमित रूप से मूल्यांकन की प्रक्रिया शुरू की जाएगी. इसके लिए 70 मूल्यांकन केंद्र राज्य भर में निर्धारित किए गए हैं.

गर्मी की छुट्टियों के दौरान भी होगी कॉपियों की जांच: इस बार कॉपियों की जांच के लिए भी अतिरिक्त शिक्षक लगाए गए हैं. गर्मी छुट्टी के दौरान भी कॉपियों की जांच होगी. पिछले सत्र में एक दिन में एक शिक्षक ने 35 कॉपियों की जांच की थी. जबकि इस सत्र से 70 कॉपियों की जांच एक दिन में होगी. कोरोना महामारी के कारण वर्ष 2022 के मैट्रिक और इंटरमीडिएट की परीक्षा 2 टर्म में ली गई है. जानकारी के मुताबिक इसी महीने के अंत तक कॉपियों की जांच पूरी करने की तैयारी है. सीसीटीवी की निगरानी में तमाम मूल्यांकन केंद्रों पर कॉपियों की जांच होगी. तमाम जांच केंद्रों में बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर रोक है. इस दौरान कोविड-19 गाइडलाइन का पालन भी किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details