झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः निजी अस्पतालों में चेकिंग अभियान, क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट के उल्लंघन पर कार्रवाई - रांची में क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट के उल्लंघन पर कार्रवाई

राजधानी के निजी अस्पतालों में क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के नियमों के उल्लंघन पर प्रशासन सख्त है. स्वास्थ विभाग की एक टीम अस्पतालों में निरीक्षण कर खामियां पाए जाने पर कार्रवाई कर रही है.

निरीक्षण
निरीक्षण

By

Published : Apr 7, 2021, 10:23 PM IST

रांचीः राजधानी में निजी अस्पतालों में स्वास्थ विभाग की टीम लगातार चेकिंग चला रही है, ताकि क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के नियमों का कोई उल्लंघन ना हो सके. इसी के मद्देनजर बुधवार को स्वास्थ विभाग की एक टीम ने राजधानी के कोकर स्थित शैंफोर्ड अस्पताल का निरीक्षण किया जहां पर अस्पताल प्रबंधन को स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा कई दिशा निर्देश दिए गए.

यह भी पढ़ेंःलालू प्रसाद ने हाईकोर्ट में दायर की जमानत याचिका, आधी सजा काटने, उम्र और बीमारी का दिया हवाला

निरीक्षण के बाद क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्स के नोडल अधिकारी शेषनाथ झा ने जानकारी देते हुए बताया कि सैम्फोर्ड अस्पताल के निरीक्षण के दौरान कुछ खामियां पाईं गईं जैसे कि अस्पतालों में रेट चार्ट को डिस्प्ले नहीं किया जा रहा है जिससे मरीजों को काफी परेशानी होती है. वहीं कोविड-19 प्रोटोकॉल को लेकर भी कुछ दिशा निर्देश दिए गए हैं साथ ही उन्होंने बताया कि सभी निजी अस्पतालों को जल्द से जल्द रेट चार्ट को डिस्प्ले करने का दिशा निर्देश दिया गया है अगर जल्द से जल्द नहीं किया जाता है तो क्लीनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details