रांची:राज्य सरकार की ओर से लागू मिनी लॉकडाउन में शहरी इलाकों के साथ-साथ पुलिस प्रशासन ग्रामीण इलाकों में भी अस्थायी चेकपोस्ट बनाकर यहां आवाजाही करने वालों पर नजर बनाए हुए है. दशम फॉल से मारंगहादा होते हुए खूंटी जाने वाले ग्रामीण इलाके में बुंडू अनुमंडलीय पुलिस ने चेकपोस्ट बनाया है. चेकपोस्ट से रांची से खूंटी और खूंटी से दशम फॉल के रास्ते आने जाने वालों की चेकिंग की जा रही है.
ये भी पढ़ें- झारखंड में कहीं कोरोना मरीज लौटाए जा रहे, कहीं अस्पताल को उद्घाटन और मरीज का इंतजार
ग्रामीण इलाकों पर पैनी नजर
बाइक, स्कूटी और चारपहिया वाहनों में चलने वाले लोगों के ई-पास, मास्क और गाइडलाइन से जुड़े सभी बिंदुओं पर पुलिस गहनता से चेकिंग अभियान चला रही है. ग्रामीण इलाकों में चेकिंग अभियान चलाए जाने से बेवजह घूमने वालों पर अंकुश लग सकेगा और संक्रमण भी कम होगा. साथ ही ग्रामीण इलाकों के रास्ते आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने वाले अपराधियों पर भी शिकंजा कसेगा. इसी के साथ ही चेकिंग अभियान के दौरान कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण दिखाई पड़ने पर ग्रामीणों को स्वास्थ्य लाभ भी दिलाया जा सकेगा.