झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: पीएम आवास के लाभुक से 20,000 की ठगी, FIR दर्ज - twenty thousand rupees cheated in Ranchi

रांची में लगातार ठगी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला बेड़ो थाना अंतर्गत डीएसपी कार्यालय के पास का है, जहां ठग ने पीएम आवास योजना के लाभुक मां और बेटी से 20,000 रुपए की ठगी कर ली और फरार हो गया.

पीएम आवास के लाभुक से 20,000 की ठगी
पीएम आवास के लाभुक से 20,000 की ठगी

By

Published : Aug 10, 2020, 10:22 PM IST

रांची: जिले में लगातार ठगी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला बेड़ो थाना अंतर्गत डीएसपी कार्यालय के पास का है, जहां ठग ने पीएम आवास योजना के लाभुक मां और बेटी से 20,000 रुपए की ठगी कर ली और फरार हो गया. पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

क्या है मामला

लाभुक बुधनी उराईन की बेटी संजू कुमारी ने बताया कि लगभग 12 बजे दिन में काले रंग की मोटरसाइकिल में एक युवक घर आया और प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करते हुए उनके भाई नरेश उरांव व बजरंग उरांव से बोला कि उन लोगों ने अभी तक आवास बनाने का काम क्यों शुरू नहीं करवाया है, जबकि उन लोगों का रूपया बैंक में आ गया है.

ठग ने कहा तुम लोगों को अभी पासबुक और आधार कार्ड लेकर ब्लाक चलो जन सेवक ने बुलाया है. इसके बाद ठग ने लाभुक संजू और बुधनी उराईन को अपनी बाइक में बैठाकर प्रखंड कार्यालय के पीछे डीएसपी कार्यालय के पास पहुंचा, जहां ठग ने बुधनी को बैंक पासबुक व आधार कार्ड को लेकर पैसा निकासी करने की बात कही.

ये भी पढ़ें-रांची: कांग्रेस ने मनाया अगस्त क्रांति दिवस, नेताओं ने किया महात्मा गांधी को याद

ठग ने संजू को बोला कि अपनी मां का फोटो खिंचवाकर लाओ, जिस पर मां-बेटी ठग के झांसे में आ गई और उसे पैसे दे दिए. जब फोटो खिंचवाने के लिए मां बेटी परिसर से बाहर चली गईं, बाद में वापस आने पर देखा कि ठग मोटरसाइकिल सहित गायब था. काफी इंतजर के बाद ठगी का अहसास होने पर मां बेटी का रो-रोकर बुरा हाल है.

मुखिया ने की अपील

पंचायत के मुखिया सुनील कश्यप ने प्रधानमंत्री आवास के लाभुकों से अपील की है कि प्रखंड कार्यालय में किसी भी प्रकार की नगद लेने देन नहीं होती है. अगर कोई नगद देन लेन की बात करता है, तो तुरंत अपने पंचायत के मुखिया या बीडीओ से शिकायत करें उसके विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details