रांची: जिले में लगातार ठगी की घटनाओं में इजाफा हो रहा है. ताजा मामला बेड़ो थाना अंतर्गत डीएसपी कार्यालय के पास का है, जहां ठग ने पीएम आवास योजना के लाभुक मां और बेटी से 20,000 रुपए की ठगी कर ली और फरार हो गया. पीड़िता ने अपने साथ हुई ठगी की शिकायत थाने में दर्ज करायी है. मामले की जानकारी मिलने के बाद पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.
क्या है मामला
लाभुक बुधनी उराईन की बेटी संजू कुमारी ने बताया कि लगभग 12 बजे दिन में काले रंग की मोटरसाइकिल में एक युवक घर आया और प्रधानमंत्री आवास योजना की बात करते हुए उनके भाई नरेश उरांव व बजरंग उरांव से बोला कि उन लोगों ने अभी तक आवास बनाने का काम क्यों शुरू नहीं करवाया है, जबकि उन लोगों का रूपया बैंक में आ गया है.
ठग ने कहा तुम लोगों को अभी पासबुक और आधार कार्ड लेकर ब्लाक चलो जन सेवक ने बुलाया है. इसके बाद ठग ने लाभुक संजू और बुधनी उराईन को अपनी बाइक में बैठाकर प्रखंड कार्यालय के पीछे डीएसपी कार्यालय के पास पहुंचा, जहां ठग ने बुधनी को बैंक पासबुक व आधार कार्ड को लेकर पैसा निकासी करने की बात कही.