झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

जस्टिस की पत्नी को जमीन दिलाने के नाम पर की ठगी, एफआईआर दर्ज - cheated on Justice Harishankar Prasad wife in Ranchi

रांची में जस्टिस हरिशंकर प्रसाद की पत्नी नीता रानी सिन्हा ने जमीन के नाम पर ठगी का मामला दर्ज कराया है. उन्होंने न्यू पुंदाग निवासी महेंद्र महतो को आरोपी बनाया है. इसी मामले में एक दूसरी प्राथमिकी भी दर्ज हुई है, जिसे जस्टिस की पत्नी की ओर से आरोपी बनाए गए महेंद्र महतो ने दर्ज कराया है. महेंद्र महतो ने दर्ज कराए केस में अशोक कच्छप और महफूज अली को ठगी का आरोपी बनाया है.

Cheating in name of land from Justice Harishankar Prasad wife in Ranchi
जस्टिस की पत्नी से ठगी

By

Published : Aug 16, 2020, 10:24 PM IST

रांची: शहर में एक जस्टिस की पत्नी से जमीन दिलाने के नाम पर ठगी की गई है. इसे लेकर पुंदाग ओपी में केस दर्ज किया गया है. मामला जस्टिस हरिशंकर प्रसाद की पत्नी नीता रानी सिन्हा की शिकायत पर रविवार को दर्ज किया गया है, जिसमें न्यू पुंदाग निवासी महेंद्र महतो को आरोपी बनाया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.


इसे भी पढे़ं:-12 दिन से लापता बच्ची का मिला शव, गटर में पड़ी थी बॉडी


आरोपी ने भी दर्ज करवाया मामला
इधर, इसी मामले में एक दूसरी प्राथमिकी भी दर्ज हुई है, जिसे जस्टिस की पत्नी की ओर से आरोपी बनाए गए महेंद्र महतो ने दर्ज कराया है. महेंद्र महतो ने दर्ज कराए केस में अशोक कच्छप और महफूज अली को ठगी का आरोपी बनाया है. पुलिस के अनुसार आरंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों ने जाली पेपर के आधार जस्टिस की पत्नी को पूर्व में जमीन बेच दिया था. इस जमीन का जाली पेपर महफूज अली ने भी तैयार किया था. एक पक्ष के लोग जमीन को आदिवासी जमीन बताते हैं, जबकि दूसरे पक्ष के लोग जमीन को जेनरल बताते हैं. दोनों एफआईआर पर पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details