रांचीः राजधानी में पैसे दोगुना करने के नाम पर एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है. वेलफेयर ग्रुप ऑफ कंपनीज (Welfare Group Of Companies) नाम की कंपनी ने लोगों को पैसे दोगुना करने का झांसा देकर 25.80 लाख रुपये ठग (cheated people in name of doubling money) लिए. लाखों रुपए ठगने के बाद कंपनी राजधानी से अपना बोरिया बिस्तर समेटकर फरार हो गई है. मामले को लेकर ठगी के शिकार लोगों ने रांची कोतवाली थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है.
इसे भी पढ़ें- धनबाद में एचडीएफसी में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, साइबार थाना में शिकायत दर्ज
क्या है पूरा मामलाः वेलफेयर ग्रुप ऑफ कंपनीज नामक कंपनी पैसा दोगुना का लालच देकर (doubling money by company In Ranchi) दर्जनों खाताधारों के 25.80 लाख रुपए से अधिक रकम लेकर फरार (fraud company absconded) हो गयी. इस संबंध में रांची कोतवाली थाना में मो. अजहरूद्दीन अंसारी और महेश्वर महतो ने कंपनी के अधिकारियों पर अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज प्राथमिकी में कंपनी के निदेशक विशाखापतनम निवासी विजय कुमार माला, डोरंडा परासटोली के नवनीत कुमार पांडे, मो. अशरफ, रामजी राव और कंपनी को आरोपी बनाया गया है.