रांची/चतरा: तमिलनाडु के वैल्यू पुरम इलाके में पिछले दिनों एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. जिसमें चतरा के 9 मजदूरों की मौत हो गई थी. सभी मजदूरों का शव रांची पहुंच चुका है. सांसद सुनील सिंह और डीसी जितेंद्र कुमार सिंह के सार्थक पहल से चेन्नई से सभी शवों को हवाई मार्ग से रांची लाया गया.
बता दें कि शव को लेने के लिए शुक्रवार को ही अधिकारियों को एम्बुलेंस लेकर रांची भेज दिया गया था. शनिवार दोपहर तक मृत मजदूरों के शव उनके पैतृक गांव पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. गांव पहुंचते ही अधिकारियों के मौजूदगी में ही शवों की अंत्येष्टि की जाएगी. अंतिम संस्कार को लेकर गांव में सभी औपचारिक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं.
कैसे हुआ था हादसा
जानकारी के अनुसार, चतरा के 9 मजदूर ग्रामीण विद्युतीकरण के तहत टावर निर्माण कार्य में लगे थे. मजदूरों की मौत चेन्नई के विल्लुपुरम इलाके में दर्दनाक सड़क हादसे में हुई. बताया जा रहा है कि सभी मजदूर एक पिकअप वाहन में सवार होकर एजेंसी साइट से कंस्ट्रक्शन साइट पर जा रहे थे. इसी दौरान उनके वाहन को एक दूसरे यात्री बस ने पीछे से टक्कर मार दी थी. जिसके बाद गाड़ी अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे एक दूसरे बस में जा टकराई. इस दुर्घटना में 11 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, आधा दर्जन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए थे.