झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

चतरा में दो बच्चियों की मौत मामले में दुष्कर्म की आशंका, रिम्स में चल रहा घायल बच्चे का इलाज - चतरा के पिपरवार में दो बच्चियों की मौत

चतरा के पिपरवार में तीन बच्चे लापता हो गए थे. गुरुवार को तीनों मिले जिसमें से दो की मौत हो चुकी है. जबकि एक की हालत गंभीर है. घटना के बाद से इलाके में तनावपूर्ण माहौल है. वहीं गंभीर रूप से घायल बच्चे को बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.

चतरा में दो बच्चियों की मौत मामले में दुष्कर्म की आशंका, रिम्स में चल रहा घायल बच्चे का इलाज
घायल बच्चा

By

Published : Dec 13, 2019, 2:51 AM IST

Updated : Dec 13, 2019, 6:01 AM IST

रांचीः चतरा के पिपरवार थाना अंतर्गत 3 बच्चों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, जिसमें 2 बच्ची की मौत हो गई है. वहीं एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया है जिसे बेहतर इलाज के लिए रिम्स में भर्ती कराया गया है.

देखें पूरी खबर

यह भी पढ़ें- चतरा के जंगल से लापता हुए बच्चे बरामद, 2 की मौत, 1की हालत गंभीर, इलाके में तनाव

जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम एक बच्चा और दौ बच्ची खेलने के दौरान जंगल की ओर चले गए. जंगल की ओर जाते ही एक शख्स ने तीनों बच्चों को बहला-फुसलाकर घने जंगल की ओर ले गया.

परिजनों के अनुसार बच्चे को घने जंगल की ओर ले जाने के बाद शख्स ने बच्चे के सर पर से पत्थर से हमला किया. वहीं दोनों बच्चियों को भी बेरहमी से पीट-पीटकर घायल कर दिया, जिसमें एक बच्ची की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी बच्ची की मौत अस्पताल ले जाने के क्रम में हो गई.

पूरी घटना के बारे में बच्चे के परिजन ने बताया कि जिस प्रकार से बच्चियों को पीटा गया है और घायल किया गया है, इससे आशंका है कि शख्स का बच्चियों के साथ कुछ गलत करने का मनसा था. लेकिन सफलता नहीं मिलने पर बच्चियों को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. हालांकि बच्चियों के पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि बच्ची के साथ किसी तरह का कोई शारीरिक हिंसा या छेड़खानी की गई थी या नहीं.

Last Updated : Dec 13, 2019, 6:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details