रांचीः ठेकेदार से 26 हजार की रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने रामगढ़ बरका स्याल क्षेत्र के सीसीएल के महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी और उनकी निजी सहायक अपर्णा चौधरी के खिलाफ जांच पूरी अदालत में चार्जशीट दाखिल कर दी है. चार्जशीट में आरोपियों पर भुरकुंडा के ठेकेदार दिग्विजय सिंह से 8 जून 2020 को कार्य की स्वीकृति करने के एवज में ₹26 हजार बतौर घूस लेने का आरोप लगाया गया है. अब दोनों के खिलाफ सीबीआई अदालत में आगे की सुनवाई होगी.
रांचीः ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले में सीसीएल महाप्रबंधक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब होगी सुनवाई - Charge sheet filed against CCL manager in bribe case
ठेकेदार से 26 हजार रुपये रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई ने सीसीएल के रामगढ़ बरका स्याल क्षेत्र के महाप्रबंधक प्रशांत वाजपेयी और उनकी निजी सहायक अपर्णा चौधरी के खिलाफ जांच पूरी कर ली है. इसके बाद सीबीआई ने दोनों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दी है.
![रांचीः ठेकेदार से रिश्वत लेने के मामले में सीसीएल महाप्रबंधक के खिलाफ चार्जशीट दाखिल, अब होगी सुनवाई Charge sheet filed against CCL general manager in case of taking bribe in ranchi](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9002577-1000-9002577-1601497282564.jpg)
ये भी पढ़ें-एक करोड़ रुपए के साथ 4 लोग गिरफ्तार, बिहार से बंगाल ले जाया जा रहा था कैश
चार्जशीट के मुताबिक दोनों आरोपियों को सीबीआई की टीम ने 8 जून 2020 को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था. फिलहाल दोनों आरोपी को 24 सितंबर को हाईकोर्ट से जमानत पा चुके हैं. अब इस मामले में दोनों आरोपियों को मामले से संबंधित पेपर उपलब्ध कराया जाएगा. पुलिस को आरोपियों को कागजात देने के लिए सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 अक्टूबर 2020 की तिथि निर्धारित की है. दोनों आरोपियों के खिलाफ ठेकेदार दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया है कि ठेकेदार का 13 लाख का कार्य देश को अप्रूव करने के एवज में घूस की रकम ₹26 हजार ले रहे थे.