रांची:झारखंड में एक बार फिर 4 जनवरी से मौसम में बदलाव हो सकता है. तापमान में गिरावट होने की आशंका है. मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि झारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम शुष्क रहा है, सबसे अधिकतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस बोकारो में दर्ज किया गया.
अभिषेक आनंद ने बताया कि 4 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने की संभावना है, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आंशिक रूप में आसमान में काले बादल छाए रह सकते हैं, दिन में हल्की धूप रहेगी, लेकिन न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है, इसके साथ ही रात में पहले की अपेक्षा थोड़ी कम ठंड महसूस होने की संभावना है. उन्होंने बताया कि 6 जनवरी तक मौसम बदला रह सकता है.