रांचीः मोरहाबादी हॉकी स्टेडियम में होने वाले वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी 2023 को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है. मैच के दौरान मोरहाबादी मैदान इलाके में सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक लगा दी गई है. इस मार्ग में मैच देखने वाले लोगों को केवल एंट्री मिलेगी.
वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर रांची की ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव, मैच के दौरान सामान्य वाहनों की मोरहाबादी में नो एंट्री - रांची न्यूज
रांची में वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर तैयारियां अंतिम चरण में है. चैंपियनशिप को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कुछ बदलाव किए गए हैं. Changes in traffic system of Ranchi
Published : Oct 26, 2023, 6:59 AM IST
|Updated : Oct 26, 2023, 7:35 AM IST
आदेश जारीःमोरहाबादी हॉकी स्टेडियम में होने वाले एशियाई वीमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर ट्रैफिक एसपी कुमार गौरव ने रूट चार्ट जारी किया है. जारी चार्ट के अनुसार मोरहाबादी मैदान समेत अन्य जगहों पर दर्शकों के लिए वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है.
ऐसे वाहनों का होगा प्रवेशःडीसी आवास मोड़ से सांसद शिबू सोरेन आवास होकर मरांग गोमके जयपाल सिंह हॉकी स्टेडियम तक सिर्फ टीम की बसें, मीडियाकर्मी एवं पासधारी वाहनों को प्रवेश करने दिया जाएगा. सामान्य वाहन के प्रवेश पर रोक लगायी गई है. मोरहाबादी बापू वाटिका की तरफ से सिर्फ पासधारी वाहन ही वीवीआईपी, मीडियाकर्मी ही प्रवेश कर सकेंगे.
यहां पर रहेगी पार्किंग की व्यवस्थाःहॉकी टीम, बस और अति महत्वपूर्ण वाहनों के लिए मोरहाबादी टीओपी में पार्किंग की व्यवस्था की गई है. वीवीआईपी (लाल पास युक्त) वाहन के लिए मोरहाबादी मैदान मुख्य मंच के पीछे वाहन पार्किंग की व्यवस्था की गई है. नारंगी, नीला, हरा पास वाले वाहनों के पार्किंग की व्यवस्था मोरहाबादी मुख्य मंच के पास की गई है. गेट नंबर तीन से प्रवेश करने वाले दर्शक अपने वाहनों की पार्किंग मोरहाबादी बिरसा फुटबॉल स्टेडियम में करेंगे. गेट नंबर चार से प्रवेश करने वाले वाहनों की पार्किंग करमटोली धुमकुड़िया, आइएमए भवन परिसर में कर सकते हैं.