झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

राष्ट्रपति के दौरे को लेकर ट्रैफिक रूट में बदलाव, सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रहेगी रोक - Jharkhand News

भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज दो दिवसीय झारखंड दौरे पर आएंगे. इसे देखते हुए राजधानी के ट्रैफिक रूट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं.

ट्रैफिक रूट में बदलाव
traffic route in Ranchi

By

Published : Feb 28, 2020, 4:44 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 12:12 PM IST

रांची: भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दो दिवसीय झारखंड दौरे को देखते हुए राजधानी के ट्रैफिक रूट में कई तरह के बदलाव किए गए हैं. राष्ट्रपति का काफिला गुजरने के दौरान संबंधित रूट पर वाहन रोक दिए जाएंगे.

traffic route in Ranchi

सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक

मामले में ट्रैफिक एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग ने रूट प्लान जारी किया है, जिसमें यह बताया गया है कि शुक्रवार की दोपहर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 1:35 बजे से लेकर 2:05 बजे तक राजभवन पहुंचेंगे. इस दौरान एयरपोर्ट से हीनू चौक, बिरसा चौक, एचईसी गेट चौक, सेटेलाइट चौक, अरगोड़ा चौक और न्यू मार्केट चौक होते हुए राजभवन तक रूट होगा. 4:10 बजे राजभवन से हॉटलिप्स चौक, राम मंदिर, सीएमपीडीआई, चांदनी चौक, रिनपास कांके चौक, लॉ यूनिवर्ससिटी रिंग रोड, मनातू माता मंदिर से हनुमान मंदिर होते हुए केंद्रीय विश्वविघालय तक के रूटलाइनिंग में पथों से आने वाली सामान्य वाहनों के प्रवेश पर रोक रहेगी.

traffic route in Ranchi

सामान्य वाहनों का परिचालन शुरु

रूटलाइनिंग में पहुंचने वाली सड़कों पर बैरिकेटिंग कर दिया गया है, कारकेड आगे बढ़ने के बाद सामान्य वाहनों का परिचालन शुरू कर दिया जाएगा. आकस्मिक परिस्थिति में सुरक्षा जांच के बाद वाहनों को गुजरने की अनुमति मिलेगी. निर्धारित समय सीमा के बीच विशेष परिस्थितियों में सुरक्षा के बीच वाहन को गुजरने दिया जाएगा. सैटेलाइट चौक से आने वाली वाहन नागेश्वर मार्ग पर रोका जाएगा. कारकेड गुजरने के बाद ही सामान्य वाहनों पर रोक हटाई जाएगी. राजेद्र चौक से आने वाले वाहन कारकेड गुजरने के बाद एजी मोड़ पर रुकते हुए सैटेलाइट चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा.

traffic route in Ranchi
Last Updated : Feb 28, 2020, 12:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details