रांची: महापर्व छठ को लेकर शनिवार और रविवार को पूरे शहर का रूट बदल जाएगा. 20 और 21 नवंबर को शहर की ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. 20 नवंबर की सुबह 8 बजे से रात 10:30 बजे तक और 21 नवंबर के तड़के दो बजे से रात 10 बजे तक शहर में बड़े वाहनों की नो एंट्री होगी.
सोहराई जतरा और छठ के लिए अलग व्यवस्था
कांके रोड में छठ के अलावा सोहराई जतरा के लिए भी ट्रैफिक व्यवस्था की गई है. राम मंदिर चौक से कांके की ओर जाने बाएं लेन को छठ व्रतियों के लिए विशेष रूप से चिह्नित किया गया है. इसी तरह चांदनी चौक से राम मंदिर की ओर आने के लिए दाएं लेन को वहां आयोजित सोहराई जतरा झांकी के लिए भी चिह्नित है. इसके लिए कांके रोड चांदनी चौक की ओर से छठ व्रतियों को लेकर आने वाली वाहनों को रांग रूट से आने की छूट होगी. ट्रैफिक लोड बढ़ने पर ही चांदनी-गांधी नगर मोड़ तक रांग साइड चलने पर छूट होगी/ चांदनी चैक-सीएमपीडीआई रूट में जतरा जुलूस के ट्रैफिक लोड के अनुसार छूट दी जाएगी. छठ घाठ आने वाले वाहनों के लिए सीएमपीडीआई, राॅक गार्डेन, सीसीएल काॅलोनी में वाहनों के पार्किग की व्यवस्था की गई है.
बड़े वाहनों का निर्धारित रूट
- पिस्का मोड़ होकर हजारीबाग रोड जाने वाली सभी भारी वाहन काठीटांड़, कटहल मोड़, नया सराय से रिंग रोड होते हुए तुपुदाना, नामकुम, दुर्गा सोरेन चैक से टाटीसिल्वे, दीपाटोली आर्मी कैम्प एवं बुटी मोड़ होते हुए हजारीबाग रोड की ओर जाएगी.
- हजारीबाग रोड से पिस्का मोड़ की तरफ जाने वाली बड़ी वाहन बुटी मोड़ से उपरोक्त मार्ग होकर लातेहार, पलामू, गढ़वा, इटकी रोड सिमडेगा, गुमला, लोहरदगा, रोड की तरफ जा सकेंगे.
- खूंटी की तरफ से आने वाले बड़े वाहन तुपुदाना, नामकुम, दुर्गा सोरेन चैक से टाटीसिल्वे होते हुए हजारीबाग रोड जा सकते है एवं उसी मार्ग होकर हजारीबाग से खूंटी की ओर जा सकेंगे.
- टाटा रोड से हजारीबाग रोड आने वाले सभी भारी वाहन दुर्गा सोरेन चैक से टाटीसिल्वे दीपाटोली आर्मी कैम्प एवं बुटी मोड़ होकर हजारीबाग रोड से आगे जा सकेंगे.
- हजारीबाग रोड से टाटा रोड जाने वाले ऐसे सभी बड़े वाहन दीपाटोली आर्मी कैम्प होकर जा सकेंगे.