झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची में सीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर के ट्रैफिक में बदलावः भारी वाहनों का प्रवेश वर्जित, कइयों के रूट डायवर्ट - सीएम के कार्यक्रम

Traffic changes for CM program in Ranchi. रांची में सीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर के ट्रैफिक में बदलाव किया गया है. राजधानी के मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए शहर में भारी मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगायी गई है.

Changes in city traffic due to CM program in Ranchi
रांची में सीएम के कार्यक्रम को लेकर शहर के ट्रैफिक में बदलाव

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 29, 2023, 9:10 AM IST

रांचीः झारखंड में हेमंत सरकार के चार साल पूरा होने के उपलक्ष्य में गुरुवार को मोरहाबादी मैदान में राज्य सरकार का कार्यक्रम आयोजित किया गया है. इसको लेकर शहर के ट्रैफिक में बदलाव किया गया. इसके तहत शुक्रवार सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक शहर में भारी मालवाहक गाड़ियों के प्रवेश पर रोक लगायी गई. सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक बूटी मोड़ से बरियातू होकर करमटोली चांदनी चौक, कांके रोड से रातू रोड तक पिस्कामोड़ से रातू रोड तक सभी प्रकार के ऑटो-ई रिक्शा का परिचालन वर्जित रहेगा. अति आवश्यक सेवाओं से संबंधित सभी वाहनों पर सामान्य रूप से आवागमन की इजाजत दी गई है.

दूसरे शहरों से आने वाले मालवाहक वाहनों का रूट डायवर्टः चाईबासा, खूंटी से रांची आने वाले वाहन तुपुदाना रिंग रोड तक आ पाएंगे. वहीं गुमला, सिमडेगा, पलामू, लोहरदगा से रांची की ओर आने वाले वाहन तिलदा रिंग रोड तक आने दिया जाएगा. जमशेदपुर, सरायकेला से रांची आने वाले वाहन रामपुर तक ही आएंगे. हजारीबाग रोड से रांची आने वाले वाहनों को नेवरी गोलचक्कर तक ही आने दिया जाएगा.

ऐसा होगा वाहनों का रूटः सुबह आठ से रात्रि आठ बजे तक बरियातू रोड, बोड़िया रोड, कांके रोड और हरमू रोड में सभी प्रकार के मालवाहक वाहन का प्रवेश निषेध किया गया है. मोरहाबादी में कार्यक्रम स्थल के मद्देनजर बरियातू रोड, कांके रोड, बोड़िया रोड और हरमू रोड में वाहनों का दबाव अत्याधिक होने की संभावना है. इसलिए कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी वाहनों को छोड़कर सामान्य वाहन का प्रयोग कम रहेगा.

लाभुकों के बसों के लिए पार्किंग की व्यवस्थाः बोकारो, धनबाद से आने वाली बस रिंग रोड, नेवरी गोलचक्कर, बूटी मोड़, रिम्स होकर करमटोली के पास लाभुकों को ड्रॉप कर बरियातू पहाड़ मैदान में निर्धारित पार्किंग स्थल में पार्क की जाएगी. हजारीबाग, गिरिडीह के लाभुकों की बस रिंग रोड, नेवरी गोलचक्कर, बूटी मोड़, रिम्स होकर पल्स हॉस्पिटल के पास लाभुकों को उतार कर डीआईजी मैदान बरियातू में निर्धारित पार्किंग स्थल में बस पार्क करने की व्यवस्था की गई है. जमशेदपुर, सरायकेला-खरसावां से आने वाली बस रामपुर, दुर्गा सोरेन चौक, टाटीसिल्वे, खेलगांव, बूटी मोड़, रिम्स होकर करमटोली के पास लाभुकों को ड्रॉप कर खेलगांव स्पोर्टस कॉम्पलेक्स में पार्क होगी.

इसी प्रकार चतरा, जामताड़ा, साहिबगंज के लाभुकों की बस रिंग रोड, बोड़िया होकर ट्राइबल रिसर्च इंस्टीयूट के पास लाभुकों को ड्राप कर मंदिर मैदान, मोरहाबादी में निर्धारित पार्किंग स्थल में बस पार्किंग की व्यवस्था की गई है. पलामू, गढ़वा, लातेहार, गुमला के लाभुकों की बस रिंग रोड, कांके रोड होकर सिदो कान्हू के पास लाभुकों को ड्रॉप कर निरजा सहाय डीएवी स्कूल कांके रोड में निर्धारित स्थल में पार्क करने की व्यवस्था की गई है. खूंटी के लाभुकों की बस बिरसा चौक, हरमू, सिदो-कान्हू पार्क होकर सिदो-कान्हू पार्क के पास फुटबॉल मैदान में बस पार्क करने की व्यवस्था की गई है.

चाईबासा की बस बिरसा चौक, हरमू होकर राम मंदिर, कांके रोड के पास लाभुकों को ड्रॉप कर डीएवी गांधीनगर स्कूल, कांके रोड में निर्धारित पार्किंग स्थल में बस पार्क करने की व्यवस्था की गई है. लोहरदगा के लाभुकों की बस रिंग रोड, कांके रोड होकर सिदो-कान्हू पार्क के पास लाभुकों को ड्रॉप कर बिरसा कृषि विश्वविद्यालय, कांके रोड में निर्धारित पार्किंग स्थल में बस पार्क करने की व्यवस्था की गई है. देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़ के लाभुकों का बस रिंग रोड, कांके रोड होकर न्यू पुलिस लाइन, कांके रोड में निर्धारित पार्किंग स्थल में बस पार्क करने की व्यवस्था की गई है. रांची के लाभुकों की बस विभिन्न क्षेत्रों में आकर राम मंदिर कांके रोड और करमटोली चौक के पास लाभुकों को ड्राप कर हरमू मैदान में बस पार्क करने की व्यवस्था की गई है.

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के चार साल पूरे, मोरहाबादी मैदान मे भव्य कार्यक्रम, सीएम बांटेंगे नियुक्ति पत्र

इसे भी पढ़ें- हेमंत सरकार के 4 साल: मोरहाबादी मैदान में होगा भव्य कार्यक्रम, तैयारी को अंतिम रूप देने में जुटे अधिकारी, सीएम के सचिव ने किया दौरा

इसं भी पढ़ें- हेमंत सरकार के चार सालः रांची में राज्यस्तरीय कार्यक्रम का आयोजन, तैयारियों में जुटा जिला प्रशासन

ABOUT THE AUTHOR

...view details