झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मौसम ने बदला मिजाज, लोगों को गर्मी से मिली राहत - rain in ranchi

मौसम ने झारखंड में एक बार फिर अपना मिजाज बदला है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है.

weather department
मौसम ने बदली मिजाज लोगों को मिली गर्मी से राहत

By

Published : Jun 9, 2020, 4:07 PM IST

रांची: राजधानी में एक बार फिर मौसम में बदलाव देखने को मिला है. यहां का मौसम सुहाना हो गया है. दिनभर की चिलचिलाती धूप से लोगों को राहत मिली है. वहीं, राजधानी में हुई हल्की बारिश से लोगों के चेहरे भी खिल उठे हैं.

मौसम ने बदला मिजाज

राजधानी में आज दोपहर बाद आसमान में काले बादल छाए रहे, जिसके बाद रांची में रिमझिम बारिश हुई. बारिश होने की वजह से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. मौसम विभाग ने झारखंड मध्य उत्तर पूर्वी और दक्षिण भागों में गरज के साथ हल्की बारिश का अनुमान लगाया है.

पढ़ें:12 से 15 जून तक झारखंड पहुंचेगा मानसून, सामान्य से अच्छी बारिश होने के आसार


मौसम विभाग के अनुसार रांची पश्चिम सिंहभूम, दुमका, गिरीडीह, देवघर और जामताड़ा के कुछ भागों में अगले दो-तीन घंटे में गरज के साथ हल्की बारिश की संभावना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा के साथ बिजली गिरने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है.

मौसम विभाग ने भारी बारिश की जताई संभावना

बता दें, झारखंड के कई हिस्सो में हल्की बारिश हुई है. वहीं कई जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना मौसम विभाग ने जताई है. सबसे अधिक बारिश राजमहल साहिबगंज में दर्ज की गई है, जिसके बाद यहां का अधिकतम तापमान 37.8℃ हो गया है. वहीं चाईबासा में न्यूनतम तापमान 23.8℃ यानि की सबसे कम तापमान दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details