रांची: राजधानी रांची के कांटाटोली चौक पर बन रहे फ्लाई ओवर को लेकर यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया (Traffic route changed in Ranchi) है. यातायात व्यवस्था में बदलाव बहू बाजार से कोकर की तरफ बनने वाले फ्लाई ओवर (Kantatoli flyover) को लेकर किया गया है.
ऑटो और रिक्शा पर ब्रेक:नए रुट के तहत शुक्रवार से मुंडा चौक की तरफ से आने वाले ऑटो और ई रिक्शा को कांटाटोली चौक में प्रवेश करने पर रोक लगा दी गई है. वहीं किसी भी क्षेत्र से दिन में कांटाटोली चौक तक बसों को भी आने की अनुमति नहीं होगी. कांटाटोली खादगढ़ा बस स्टैंड से बसें निकलेगीं, जो नामकुम दुर्गा सोरेन चौक से खेलगांव व अन्य इलाकों की तरफ जाएंगी. ट्रैफिक पुलिस की ओर से इस संबंध में आदेश जारी किया गया है. ट्रैफिक डीएसपी जीतवाहन उरांव ने बताया कि फ्लाई ओवर निर्माण कार्य की गति के हिसाब से ट्रैफिक रूट में बदलाव किया जाएगा. उन्होंने बताया कि आने वाले समय में कांटाटोली चौक में बाइक से लेकर बड़े वाहन तक के प्रवेश पर रोक लगायी जाएगी. इसका भी ब्लू प्रिंट तैयार कर लिया गया है. निर्माण कार्य के हिसाब से इसे जारी किया जाएगा.