झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

प्राथमिक शिक्षा निदेशालय अवकाश तालिका में फेरबदल, उर्दू स्कूल प्रबंधकों ने किया था विरोध - झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ

प्रारंभिक विद्यालयों के लिए जारी वर्ष 2021 की अवकाश तालिका में बदलाव हुआ है. उर्दू विद्यालयों में पूर्व की तरह शुक्रवार को ही सप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया गया.

change in primary education directorate holiday calendar in ranchi
उर्दू स्कूल

By

Published : Jan 22, 2021, 7:12 PM IST

रांचीः आखिरकार प्रारंभिक विद्यालयों के लिए जारी वर्ष 2021 की अवकाश तालिका को उर्दू विद्यालयों के लिए विभाग को बदलना ही पड़ा. उर्दू विद्यालयों में पूर्व की तरह शुक्रवार को ही सप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया गया. वहीं रविवार को विद्यालय कार्य दिवस रखा गया.

स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के प्राथमिक शिक्षा निदेशालय की ओर से इस बार अलग से राज्य स्तर पर प्रारंभिक विद्यालयों के लिए वर्ष 2021 के अवकाश तालिका 12 जनवरी को जारी किया गया था. उसी दिन से झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के अलावा उर्दू शिक्षक संघ की ओर से भी इस अवकाश तालिका का विरोध किया जा रहा था. उर्दू शिक्षकों का तर्क था कि हमेशा ही शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश उर्दू स्कूलों में रहा है. लेकिन नए अवकाश तालिका के अनुसार शुक्रवार को विद्यालय कार्य दिवस करते हुए रविवार को सप्ताहिक अवकाश दिवस घोषित कर दिया गया था. इसके विरोध में विद्यालय बंद रखने का घोषणा भी हुआ था. इसे देखते हुए निदेशालय की ओर से अवकाश तालिका में संशोधन किया गया है और अब उर्दू विद्यालयों में पूर्व की तरह शुक्रवार को सप्ताहिक अवकाश घोषित कर दिया गया और रविवार को विद्यालय कार्य दिवस रखा गया है.

इसे भी पढ़ें- रघुवर दास ने हेमंत सरकार पर साधा निशाना, अक्षम और बुद्धिहीन है यह सरकार और सीएम

निदेशालय ने अवकाश सूची के संबंध में भी कहा है कि अगर किसी जिला के द्वारा स्थानीय अवकाश की आवश्यकता होती है. संबंधित जिला शिक्षा अधीक्षक अपने जिला के उपायुक्त से अनुमोदन प्राप्त कर अवकाश लिया जा सकेगा. अवकाश की कुल अवधि 60 दिनों की ही होगी और इसकी सूचना निदेशालय को उपलब्ध कराना अनिवार्य होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details