रांची:झारखंड में अगले साल 06 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक-इंटर परीक्षा बदले पैटर्न के साथ होगी. शिक्षा विभाग की मंजूरी मिलने के बाद शुक्रवार 15 दिसंबर को होने वाली जैक बोर्ड की बैठक में नये पैटर्न को मंजूरी दी जायेगी. जैक बोर्ड मैट्रिक-इंटर परीक्षा में जो बदलाव करने जा रहा है, उसमें अब ओएमआर सीट पर परीक्षा नहीं दी जाएगी. छात्रों को अब उत्तर पुस्तिका में ही 40 अंकों के बजाय 30 अंकों के बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रश्न दिए जाएंगे, जिसमें से उन्हें एक सही उत्तर लिखना होगा. इसके अलावा 50 अंकों के लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न पूछे जाएंगे. आंतरिक अंक 20 अंक पूर्व की भांति निर्धारित रहेंगे.
बदले हुए पैटर्न से छात्रों को होगी सहूलियत: जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि शुक्रवार को बोर्ड बैठक में मंजूरी मिलने के बाद इसे सार्वजनिक किया जाएगा. बदले हुए पैटर्न से छात्रों को डरना नहीं चाहिए, बल्कि इससे उन्हें सहूलियत होगी और बोर्ड को भी ओएमआर के इस्तेमाल पर होने वाले खर्च से छुटकारा मिलेगा. बदले हुए पैटर्न के आधार पर जैक छात्रों के लिए मॉडल प्रश्न पत्र भी जारी करेगा ताकि छात्रों को समझ आ सके कि प्रश्नों का उत्तर कैसे देना है.
15 अप्रैल तक आएगा मैट्रिक-इंटर का रिजल्ट:अगले साल अप्रैल-मई में होने वाले लोकसभा चुनाव को देखते हुए जैक ने 6 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक इंटर परीक्षा का रिजल्ट 15 अप्रैल तक जारी करने का फैसला किया है. जैक अध्यक्ष अनिल कुमार महतो के मुताबिक लिखित परीक्षा 6 से 26 फरवरी तक आयोजित की जायेगी. इसके आयोजित होते ही नतीजों की जांच की जायेगी और हर हाल में लोकसभा चुनाव से पहले नतीजे घोषित कर दिये जायेंगे, ताकि उच्च शिक्षा के लिए जाने वाले झारखंड के छात्रों को सुविधा मिल सके.