रांची: चंद्रवंशी समाज को सीएनटी से बाहर करने का मामला अब जोर पकड़ने लगा है. चंद्रवंशी समाज की मानें तो इस दायरे में आकर उन्हें आर्थिक तौर पर नुकसान हो रहा है. लिहाजा इन लोगों ने सरकार से मांग की है कि उन्हें सीएनटी एक्ट के दायरे से बाहर रखा जाए.
इन्होंने कहा कि अगर सरकार हमारी बात नहीं मानती है तो, चंद्रवंशी समाज के लोग इस लड़ाई को सड़क से सदन तक ले जाएंगे. उन्होंने ये भी कहा है कि विधानसभा के मानसून सत्र में इस मामले को जोर-शोर से उठाया जाएगा.
गौरतलब है कि सीएनटी एक्ट के अंतर्गत आने वाली राज्य की 51 पिछड़ी जातियों को लोन लेने का अधिकार नहीं है. कानून के प्रावधानों के कारण चंद्रवंशी समाज समेत 51 पिछड़ी जाति बैंकों के समक्ष अपनी जमीन को 5 वर्ष तक ही गिरवी रख सकते हैं. इसी के विरोध में अब चंद्रवंशी समाज एकजुट हो रहे हैं और उन्होंने इसके खिलाफ जोरदार आंदोलन की रणनीति बनाई है
.
चंद्रवंशी समाज के लोगों ने कहा कि इस मांग को लेकर सड़क से सदन तक आंदोलन किया जाएगा, उसके बाद भी सरकार नही मानी तो सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया जाएगा.