झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः चंदनकियारी विधायक बोले-नीट का विरोध तर्कहीन, हमें कोरोना के साथ आगे बढ़ना होगा - गवर्नर द्रौपदी मुर्मू

पूर्व पर्यटन मंत्री और चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कहा कि नीट और इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षाओं का विरोध तर्कहीन है. इस दौरान विधायक ने कहा, हमें कोरोना के साथ ही आगे बढ़ना होगा.

chandankiyari mla
विधायक अमर बाउरी ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की

By

Published : Aug 28, 2020, 4:19 PM IST

रांचीः झारखंड सरकार के पूर्व पर्यटन मंत्री और मौजूदा चंदनकियारी विधानसभा इलाके से बीजेपी विधायक अमर बाउरी ने शुक्रवार को कहा कि नीट और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा का विरोध सही नहीं है. उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार केवल विरोध करने के लिए तर्कहीन बातों को आधार बनाकर परीक्षाओं को टालने में लगी है. उन्होंने कहा कि ऐसा नहीं है कि छात्र चाहते हैं कि नीट और इंजीनियरिंग की परीक्षाएं ना हों.

विधायक अमर बाउरी ने शुक्रवार को राज्यपाल से मुलाकात की

विधायक ने राज्यपाल से की मुलाकात

बाउरी ने शुक्रवार को गवर्नर द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात के बाद कहा कि कांग्रेस और विरोधी दलों ने जिस तरह से विरोध शुरू किया है वह विरोध करने का नया शगल बस है. बाउरी ने कहा कि कोरोना वायरस का असर अभी रहेगा पर इसके साथ ही हमें आगे बढ़ना होगा. उन्होंने कहा कि सभी अपने बच्चों को लेकर चिंतित रहते हैं पर बड़ी संख्या में लोग चाहते हैं कि परीक्षाएं समय पर हो. बाउरी ने कहा कि सरकार का ध्यान इस पर होना चाहिए कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक किस तरह ले जाया जाए और उनको क्या सहूलियत दी जाय पर सरकार इन परीक्षाओं को टालने का तर्क दे रही है.

ये भी पढ़ें-विधायक अमर बाउरी ने लगाया हेमंत सरकार पर आरोप, कहा- CM बोकारो की जनता के साथ कर रहे हैं खिलवाड़

चंदनकियारी से शिफ्ट ना करें इंजीनियरिंग कॉलेज

बाउरी ने गवर्नर से मुलाकात के दौरान कहा कि पूर्ववर्ती सरकार ने चंदनकियारी में इंजीनियरिंग कॉलेज की स्थापना का निर्णय लिया था पर तब तक चुनाव की तिथियां घोषित हो गईं. कार्य आदेश निकल गया था लेकिन काम शुरू नहीं हो सका. बाउरी ने कहा कि मौजूदा सरकार अब वहां से इंजीनियरिंग कॉलेज हटाकर दूसरी जगह लॉ कॉलेज खोलने जा रही है. उन्होंने कहा कि एक तरफ बड़ी मुश्किल से पूर्ववर्ती सरकार ने इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने का प्रयास किया पर लॉ कॉलेज में परिणत कर अब इसे दूसरी जगह खोलने की कोशिश की जाएगी. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार लॉ कॉलेज कहीं भी खोल सकती है, ऐसे में इंजीनियरिंग कॉलेज का प्रोजेक्ट दूसरी जगह शिफ्ट करना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम से दरख्वास्त है कि जिन दलित और आदिवासियों का नाम लेकर वे सत्ता में आए हैं उनके लिए सरकार को सोचना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details