झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

उपलब्धिः झारखंड की चंचला कुमारी सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए चयनित, भारतीय दल में हुईं शामिल

हॉकी के बाद झारखंड की खेल उपलब्धि में एक और बड़ा इजाफा हुआ है. राज्य की चंचला कुमारी का चयन विश्व जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप के लिए हुआ है. 15 वर्षीय चंचला जेएसएसपीएस से जुड़ी हैं. इससे पहले राज्य की 2 महिला खिलाड़ियों का चयन टोक्यो ओलंपिक के लिए महिला भारतीय हॉकी टीम में हुआ है.

चंचला कुमारी
चंचला कुमारी

By

Published : Jun 21, 2021, 6:43 PM IST

रांचीः झारखंड के लिए एक खुशखबरी है. जेएसएसपीएस (JSSPS) की प्रशिक्षु खिलाड़ी चंचला कुमारी का चयन भारतीय कुश्ती टीम में हुआ है. सबसे बड़ी बात यह कि 15 वर्षीय चंचला झारखंड की पहली पहलवान हैं जो विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही हैं.

यह भी पढ़ेंःटोक्यो ओलंपिक के लिए निक्की प्रधान-सलीमा टेटे का चयन, प्रदेश में खुशी की लहर

हंगरी के बुडापेस्ट में 19 से 25 जुलाई तक सब जूनियर विश्व कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन हो रहा है भारतीय कुश्ती टीम भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा है.

झारखंड सरकार के सहयोग से संचालित जेएसएसपीएस (Jharakhand State Sporst Promotion Society) की चंचला कुमारी का चयन भारतीय कुश्ती टीम में हुआ है. 15 वर्षीय चंचला झारखंड की पहली पहलवान हैं जो विश्व चैंपियनशिप में हिस्सा लेने जा रही है.

दिल्ली में हुआ था ट्रायल

गौरतलब है कि इसे लेकर दिल्ली के इंदिरा गांधी इनडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल का आयोजन किया गया था और इस ट्रायल में इन्होंने उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपनी जगह भारतीय कुश्ती टीम में पक्की की है.

चंचला कुमारी पिछले 5 वर्षों से जेएसएसपीएस (JSSPS) के साथ जुड़ी हुई है और यहीं से उन्होंने प्रशिक्षण भी प्राप्त किया है. चंचला के चयन पर राज्य सरकार के खेल विभाग के साथ-साथ खेल पदाधिकारियों और अन्य खेल संघ के अधिकारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं.

पहलवानों का बेहतर प्रदर्शन

गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से झारखंड कुश्ती संघ ने भी पहलवानों के लिए विशेष व्यवस्था की है. लगातार एसोसिएशन की ओर से भी पहलवानों को प्रशिक्षित किया जा रहा है.

जेएसएसपीएस भी पहलवानों को लगातार विभिन्न टूर्नामेंट में भेज रही है. अपने पैसे खर्च कर जेएसएसपीएस के खिलाड़ी कुश्ती में लगातार हिस्सा ले रहे हैं और इसी कड़ी में जेएसएसपीएस (Jharakhand State Sporst Promotion Society) के इस पहलवान को यह उपलब्धि हासिल हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details