झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांची: इंडिया-साउथ अफ्रीका मैच पर बारिश का साया - झारखंड में बारिश के अनुमान

राजधानी सहित पूरे राज्य में बारिश के आसार जताए गए हैं. इसे लेकर मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल ने बताया कि ईस्ट सेंट्रल एमपी के ऊपर एक सरकुलेशन बना हुआ है, जिस वजह से राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं और अगले 3 दिनों तक रांची सहित कई जिलों में बारिश के आसार जताए जा रहे हैं.

राजधानी में बारिश होने के आसार

By

Published : Oct 18, 2019, 4:23 PM IST

Updated : Oct 18, 2019, 4:49 PM IST

रांची: मौसम विभाग की ओर से जताए गए पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी सहित पूरे राज्य में बारिश के आसार जताए गए हैं. और अगले 3 दिनों तक रांची सहित राज्य के दक्षिणी और उत्तरी इलाकों में छिटपुट बारिश के आसार है.

देखें पूरी खबर

मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल ने बताया कि ईस्ट सेंट्रल एमपी के ऊपर एक सरकुलेशन बना हुआ है, जिस वजह से राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं और इसी को लेकर अगले 3 दिनों तक रांची सहित कई जिलों में बारिश के आसार भी जताए जा रहे हैं. बता दें कि रांची में 19 अक्टूबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर पूरे राज्य के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.

ये भी पढ़ें-भैरव महोत्सव के अंतिम दिन दिखा अध्यात्म और कला का संगम, बॉलीवुड सितारों की धुन पर थिरका बोकारो

राजधानी में क्रिकेट मैच के आयोजन को लेकर मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल बताते हैं कि अगले 3 दिनों तक बारिश के साये में ही मैच होगा, लेकिन रांची में अन्य जिलों के मुकाबले कम बारिश देखी जाएगी. उन्होंने बताया कि दोपहर 12 बजे के बाद धूप के साथ बारिश भी होने की संभावना जताई जा रही है, जिससे मैच में ज्यादा खलल पैदा होने की संभावना नहीं है.

Last Updated : Oct 18, 2019, 4:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details