रांची: मौसम विभाग की ओर से जताए गए पूर्वानुमान के अनुसार राजधानी सहित पूरे राज्य में बारिश के आसार जताए गए हैं. और अगले 3 दिनों तक रांची सहित राज्य के दक्षिणी और उत्तरी इलाकों में छिटपुट बारिश के आसार है.
मौसम वैज्ञानिक एससी मंडल ने बताया कि ईस्ट सेंट्रल एमपी के ऊपर एक सरकुलेशन बना हुआ है, जिस वजह से राजधानी में हल्के बादल छाए हुए हैं और इसी को लेकर अगले 3 दिनों तक रांची सहित कई जिलों में बारिश के आसार भी जताए जा रहे हैं. बता दें कि रांची में 19 अक्टूबर से भारत और साउथ अफ्रीका के बीच अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का भी आयोजन किया जा रहा है, जिसको लेकर पूरे राज्य के लोगों में खासा उत्साह देखा जा रहा है.