रांची:झारखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है. सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे, जिसके कारण मौसम पूरी तरह से सुहाना हो गया. मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार रांची समेत झारखंड के कई जिलों में बारिश के साथ गर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है.
जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक इसे भी पढे़ं: जुनून हो तो ऐसा...पिता का सपना पूरा करने के लिए बेटे ने धरती का सीना चीर बहा दी जलधारा
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि 7 जून तक रांची में बादल छाए रहने और मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. केरल में 03 जून को मानसून का प्रवेश हो गया है. केरल में मानसून के प्रवेश करने के साथ ही 12 से 15 दिनों में झारखंड में मानसून प्रवेश कर जाता है. ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि 15 जून तक झारखंड में मानसून दस्तक दे सकता है.
चार-पांच दिनों में झारखंड के कुछ जगहों पर बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र ने अगले 5 दिनों का मौसम पूर्वानुमान जारी कर बताया कि अगले चार-पांच दिनों में झारखंड के कुछ-कुछ जगहों में मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की जा सकती है. वहीं एक दो जगहों में वज्रपात और लाइटनिंग की संभावना जताई जा रही है. नॉर्थ छत्तीसगढ़ में एक साइक्लोनिक सरकुलेशन बना हुआ है, जिसका प्रभाव आने वाले दिनों में झारखंड में भी देखने को मिलेगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार राज्य में पिछले 24 घंटों में एक दो स्थानों पर मध्यम दर्जे की बारिश हुई. सबसे अधिक बारिश 5.4 mm कोनेर (हजारीबाग ) में रिकॉर्ड किया गया. वहीं सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.5 डिग्री सेल्सियस दुमका में, जबकि सबसे न्यूनतम तापमान 22.2 डिग्री सेल्सियस रांची में रिकॉर्ड किया गया.