रांचीः झारखंड में पिछले दो-तीन दिनों से रूक-रूक कर बारिश हो रही है. लगातार बारिश होने से रांची के कई निचले इलाकों के साथ साथ सड़कों पर जलजमाव की समस्या बन गई है. इससे शहर के लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है. खासकर, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को अपने घरों से निकला मुश्किल हो गया है. मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक गुरुवार को राजधानी रांची सहित कई जिलों में हल्की और तेज बारिश की संभावना है. शुक्रवार से मौसम सामान्य हो जाएगा, लेकिन 26 सितंबर से फिर बारिश की संभावना बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंःजमशेदपुर में खरकई और स्वर्णरेखा नदी का बढ़ा जलस्तर, तटीय इलाके में अलर्ट
मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र कई दिनों से बना है. जिसका असर झारखंड के ऊपर भी पड़ रहा था. यही वजह है कि राज्य में पिछले कई दिनों से बारिश हो रही है. राज्य के दक्षिण और मध्य हिस्से में औसतन 67 से 70 एमएम तक बारिश रिकॉर्ड की गई है. गुरुवार से बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर होने लगेगा, जिससे अगले दो दोनों तक हल्की बारिश की संभावना है.
जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक
26 सितंबर से फिर बारिश की संभावना
मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि म्यांमार के तट पर एक दूसरा कम दबाव का क्षेत्र तैयार हो रहा है, जो 24 सितंबर की शाम तक उत्तर-पश्चिम इलाकों से होते हुए ओडिशा तट तक पहुंचेगा और झारखंड की ओर बढ़ेगा. इससे झारखंड में 26 सितंबर से फिर से बारिश होने की संभावना बनी हुई है.