रांचीः सोमवार को राजधानी रांची सहित सूबे में सुबह से आसमान में घने बादल छाए हुए हैं. इससे पूरे राज्य में हल्की और तेज बारिश हो रही है. रांची मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बना है, जिसका असर राज्य पर पड़ रहा है. मंगलवार तक आसमान में बादल छाए रहने के साथ-साथ बारिश होने की संभावना है.
यह भी पढ़ेंःJharkhand Monsoon: राज्य के इन जिलों में बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र काफी मजबूत है, जिससे ओडिशा और छत्तीसगढ़ में अच्छी बारिश हो रही है. इसके साथ ही झारखंड के ऊपर भी बादल छाए हैं और रूक-रूक कर कहीं हल्की और कहीं तेज बारिश हो रही है. उन्होंने कहा कि अगले 24 घंटे के बाद दबाव का क्षेत्र कमजोर होने लगेगा और 15 सितंबर से मौसम ठीक होने लगेगा.
जानकारी देते मौसम वैज्ञानिक वज्रपात की आशंका
मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि राज्य में 13 और 14 सितंबर को अधिकतर जिलों में बारिश के साथ-साथ वज्रपात की आशंका बनी हुई है. इस दौरान झारखंड के दक्षिणी हिस्से यानी सिमडेगा, चाईबासा, गुमला और खूंटी में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार 1 जून से 13 सितंबर तक राज्य में 850.8 एमएम बारिश हुई है, जो सामान्य है.
पश्चिम सिंहभूम में सबसे अधिक बारिश
पिछले 24 घंटे से राज्य में मानसून सक्रिय है. इससे राज्य में अधिकतर जिलों में हल्के और मध्यम दर्जे की बारिश रिकॉर्ड की गई है. इसके साथ ही कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई है. सबसे अधिक बारिश पश्चिम सिंहभूम जिले के जगन्नाथपुर में हुई है, जहां 70.5 एमएम बारिश रिकॉर्ड की गई. इसके साथ ही अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री सेल्सियस गोड्डा और न्यूनतम तापमान 21.4 डिग्री सेल्सियस चाईबासा में दर्ज की गई.