रांचीः झारखंड में अभी बारिश नहीं थमेगी. आने वाले 2 दिनों तक रांची सहित राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.
मौसम विभाग ने 13 अगस्त और 14 अगस्त को राज्य के मध्य हिस्से, दक्षिणी हिस्से और उत्तरी पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है.