झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

मौसम विभाग की चेतावनी, झारखंड में अगले 2 दिनों तक भारी बारिश के आसार - आवागमन की समस्या

झारखंड में अगले 2 दिनों तक बारिश से राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

मौसम विभाग रांची

By

Published : Aug 13, 2019, 9:22 AM IST

रांचीः झारखंड में अभी बारिश नहीं थमेगी. आने वाले 2 दिनों तक रांची सहित राज्य के कई इलाकों में झमाझम बारिश होगी. मौसम विभाग ने राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है.

देखें पूरी खबर

मौसम विभाग ने 13 अगस्त और 14 अगस्त को राज्य के मध्य हिस्से, दक्षिणी हिस्से और उत्तरी पश्चिमी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई है. रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी, रामगढ़, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, सिमडेगा, पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में दो दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई है.

ये भी पढ़ें-मोहम्मद मुफीज की वतन वापसी, सीएम रघुवर दास ने अधिकारियों को दिया धन्यवाद

वहीं,15 अगस्त को भी हल्के दर्जे की बारिश देखी जाएगी. जिससे जिलों में होने वाले कई कार्यक्रम प्रभावित हो सकते है. वहीं, भारी बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अगले 2 दिनों के लिए चेतावनी भी जारी की है.

गौरतलब है कि बारिश से राज्य में लोगों को बिजली गुल होने सहित कई समस्याएं होती है. सड़कों की स्थिति भी काफी खराब हो जाती है. जिससे आवागमन की भी समस्या होती है. वहीं बारिश की वजह से किसान काफी खुश है. उन्हें उम्मीद हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details