रांची: चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज ने सरकार की इज ऑफ डूइंग बिजनेस की पोल खोलकर रख दी है. बुधवार को चेंबर भवन में व्यवसायियों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया, जिसमें उन्होंने अपने दर्द को शेयर करते हुए झारखंड सरकार पर कई आरोप लगाए.
व्यवसायियों ने राज्य में जारी पावर कट की समस्या के साथ ही अंचल कार्यालय, भू राजस्व, परिवहन, सिंगल विंडो सिस्टम, नगर विकास, नगर निगम द्वारा जारी अनियमितता, सेवाओं में राइट टू सर्विस एक्ट का अनुपालन नहीं होने के अलावे सभी विभागों में निचले स्तर पर जारी भ्रष्टाचार पर सरकार की उदासीनता पर चिंता जाहिर की. इस दौरान जिला चेंबर के सहयोग से व्यवसायियों ने राज्य स्तर पर सरकार के खिलाफ मुहिम शुरू करने का निर्णय लिया. इसके तहत राजधानी रांची में आठ मुख्य जगहों पर बैनर भी लगाए गए हैं, जिसके जरिए व्यवसायियों ने अपनी बातों को रखने का प्रयास किया है.
इसे भी पढ़ें:-रांचीः झाविमो सुप्रीमो ने रघुवर सरकार से कितने नए उद्योग लगे और कितने बंद हुए, इसकी जानकारी मांगी
सरकार व्यवसायियों की ओर नहीं दे रही ध्यान
झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दीपक कुमार मारू ने कहा कि अधिकारी, मंत्री, मुख्यमंत्री और सेंट्रल में झारखंड के व्यवसायियों की समस्या को लेकर पत्राचार किया गया, लेकिन रिजल्ट ढाक के तीन पात रहा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा अधिकारियों को व्यवसायियों की समस्या को संज्ञान लेते हुए उसके निदान करने को कहा गया था, लेकिन अधिकारियों द्वारा कोई सुद नहीं ली गई.