रांची:राजधानी में बहुराष्ट्रीय कंपनियों की ओर से बिना सेटलमेंट किये नए डिस्ट्रीब्यूटर्स को काम सौंपने समेत कई समस्याओं के समाधान के लिए चैंबर भवन में एक अहम बैठक की गई. इस दौरान एफएमसीजी एंड ड्यूरेबल ट्रेड उप समिति और झारखंड कन्ज्यूमर प्रोडक्ट डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन की संयुक्त बैठक हुई. इसमें डिस्ट्रीब्यूटर्स ने इस बात पर चिंता जताई कि कोविड के बाद फिर से बड़ी-बड़ी कंपनियों की ओर से अपने पुराने डिस्ट्रीब्यूटर्स का बिना सेटलमेंट किए नये-नये डिस्ट्रीब्यूटर्स को अपना काम सौंपा जा रहा है. इससे उनकी पूंजी ब्लाॅक हो जा रही है.
चैंबर के हस्तक्षेप के बाद पिछले दो-तीन वर्षों में इसमें कमी जरूर आई थी, लेकिन फिर से ऐसे प्रयास शुरू हो चुके हैं. इसपर नियंत्रण जरूरी है. व्यापारियों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि अगर कंपनियों की ओर इस प्रकार की कार्रवाई नहीं बंद की गई, तो सभी डिस्ट्रीब्यूटर्स ऐसे कंपनियों का सामूहिक बहिष्कार करने पर विवश होंगे. बिग बाजार की ओर से अपने डिस्ट्रीब्यूटरों के बकाये राशि का भुगतान नहीं किये जाने से हो रही समस्या पर भी चिंता जताई गई. इस दौरान कहा गया कि चैंबर के हस्तक्षेप से पहले बिग बाजार की ओर से इस मामले के समाधान का आश्वासन दिया गया था.
ये भी पढ़ें-14 साल की दिव्यांग बच्ची को रस्सी से बांधकर रखता है परिवार, जानें क्यों
वहीं राजधानी में दिन के समय नो एंट्री के कारण तीन पहिया मालवाहक वाहनों की ओर से माल की आपूर्ति में हो रही कठिनाईयों पर भी बैठक में डिस्ट्रीब्यूटर्स ने चिंता जताई और कहा कि दिन के समय दी गई छूट पर्याप्त नहीं है. व्यवसायियों के आग्रह पर जेसीपीडीए के अध्यक्ष संजय मोदी ने इस समस्या के समाधान के लिए जल्द ही यातायात पुलिस अधीक्षक से वार्ता का आश्वासन दिया. साथ ही कई कंपनियों के उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता करके डिस्ट्रीब्यूटर्स के विवाद का समाधान भी किया गया.
धीरे-धीरे व्यापार को मिल रही गति
चैंबर के एमएमसीजी एंड ड्यूरेबल ट्रेड उप समिति चेयरमेन संजय अखौरी ने कहा कि कोविड की चुनौतियों से कुछ हद तक निपटते हुए अब व्यापारी धीरे-धीरे अपने व्यापार को गति दे रहे हैं. ऐसे समय में बिग बाजार की ओर से अपने बकाये का भुगतान नहीं करना चिंतनीय है. फिर इस दिशा में बिग बाजार के उच्चाधिकारियों के साथ वार्ता की बात कही गई. अन्य कंपनियों के साथ सेटलमेंट में हो रही कठिनाईयों के समाधान को लेकर उन्होंने कहा कि व्यापारियों के बीच बढ़ती इस समस्या के स्थाई समाधान के लिए हम चिंतित हैं. हाल के दिनों में चैंबर के पास ऐसे कई विवाद प्राप्त हुए हैं. जिसका समाधान धीरे-धीरे कंपनी के उच्चाधिकारियों से सामंजस्य बनाकर किया जा रहा है.