झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

रांचीः चैंबर चुनाव समिति की बैठक संपन्न, 23 सदस्यों ने चुनाव नहीं लड़ने का लिया निर्णय - निर्विरोध चुने गए सदस्य चैंबर अध्यक्ष

रांची में चैंबर चुनाव समिति की बैठक की हुई. इस बैठक में 44 प्रत्याशियों में से 23 प्रत्याशियों ने चुनाव नहीं लड़ने का आवेदन चुनाव चेयरमैन विष्णु बुधिया को दिया. प्रत्याशियों ने बताया कि इस कोरोना काल को देखते हुए चुनाव नहीं लड़ने का फैसला लिया है.

Chamber Election Committee met in Ranchi
चैंबर चुनाव समिति की बैठक

By

Published : Dec 13, 2020, 10:32 PM IST

रांचीःचैंबर चुनाव समिति की रविवार को बैठक की गई, जिसमें सभी प्रत्याशी शामिल हुए. इस बैठक में 44 प्रत्याशियों में से 23 प्रत्याशियों ने चुनाव नहीं लड़ने का आवेदन चुनाव चेयरमैन विष्णु बुधिया को दिया. विष्णु बुधिया को 23 प्रत्याशियों ने बताया कि इस कोरोना काल को देखते हुए उन्होंने चुनाव नहीं लड़ने का मन बनाया है.


चुनाव पदाधिकारी विष्णु बुधिया और पवन शर्मा ने 23 प्रत्याशियों के चुनाव नहीं लड़ने के इस निर्णय की प्रशंसा की. इस बैठक में सभी उपस्थित प्रत्याशियों और आमंत्रित सदस्यों के सामने इस निर्णय को स्वीकार कर किया. ऐसे में अब 21 सदस्य चुनाव के लिए बचे है, जो कि सर्वसम्मति से अगले सत्र के लिए कार्यकारिणी के सदस्य के रूप में निर्विरोध चुन लिए गए हैं. इस स्थिति में 20 दिसंबर को वृंदावन गार्डन में होने वाले चुनाव ना करने की घोषणा चुनाव पदाधिकारियों ने की है. विष्णु बुधिया और पवन शर्मा ने कहा कि सब आपस में मिल जुल कर उद्योग व्यापार के राज्य के विकास के लिए कार्य करें.

इसे भी पढे़ं: रंगदारी नहीं देने पर दुकानदार के गले पर चला उस्तरा, घायल

ये लोग रहे मौजूद

इस बैठक में वर्तमान अध्यक्ष कुणाल अजमानी, पूर्व अध्यक्ष अर्जुन जालान, विकास सिंह, गिरीश मल्होत्रा, पूर्व अध्यक्ष रंजीत टिबड़ेवाल, विनय अग्रवाल, रंजीत गाड़ोदिया शामिल थे. वहीं 22 दिसंबर को निर्विरोध चुने गए सदस्य चैंबर अध्यक्ष का चुनाव करेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details