रांचीःप्रधानमंत्री आवास योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में अधूरे भवन को पूर्ण करने के लिए ग्रामीण विकास विभाग ने एक विशेष अभियान चलाया है. 15 सितंबर से 10 अक्टूबर तक चलाए जाने वाले इस विशेष अभियान का नाम चलो करें आवास पूरा दिया गया है. रांची जिला में प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत अभियान चलाकर अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने का शुभारंभ शुक्रवार को किया गया. जिला परिषद सभागार में आयोजित बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष निर्मला भगत, जिला परिषद उपाध्यक्ष वीणा चौधरी, डीडीसी दिनेश कुमार यादव, निदेशक डीआरडीए रामवृक्ष महतो, कार्यपालक पदाधिकारी जिला परिषद धनबीर लकड़ा के अलावे जिला परिषद सदस्य, सभी प्रखंडों के प्रमुख, उपप्रमुख, बीडीओ, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के प्रखंड समन्वयक और संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.
Ranchi News: रांची में चलो करें आवास पूरा अभियान की हुई शुरुआत, प्रधानमंत्री आवास योजना का लक्ष्य हासिल करने में जुटा विभाग - पंचायत स्तर पर लाभुक दिवस
सरकार ग्रामीण क्षेत्रों में प्रधानमंत्री आवास योजना के लक्ष्य को शत प्रतिशत पूरा करने में जुटी है. इसके लिए शुक्रवार से चलो करें आवास पूरा अभियान का शुभारंभ किया गया है. इसके तहत गांव-गांव जाकर लोगों को पीएम आवास का काम पूरा करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.
Published : Sep 15, 2023, 9:51 PM IST
10 अक्टूबर 2023 तक चलेगा चलो करें आवास पूरा अभियानः प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत अपूर्ण आवासों को पूर्ण करने के लिए 15 सितंबर से 10 अक्टूबर 2023 तक चलो करें आवास पूरा अभियान चलेगा. अभियान की शुरुआत करते हुए डीडीसी दिनेश कुमार यादव ने कहा कि अभियान का उद्देश्य सभी अपूर्ण आवासों को पूर्ण करना है. अभियान को सफल बनाने के लिए अपूर्ण आवास के लाभुकों को आवास पूर्ण करने के लिए प्रेरित करें. साथ ही पंचायत, गांव, टोला स्तर पर लाभुकों को आवास पूर्ण करने के निमित्त हर सहायता मुहैया कराएं.
प्रखंड स्तर पर बीडीओ के नेतृत्व में चलाया जाएगा अभियानःबीडीओ के नेतृत्व में प्रखंड में अभियान चलाया जाएगा. साथ ही पंचायत, गांव और टोला स्तर की योजना के प्रखंड समन्वयक, पंचायत सचिव, पंचायत सेवक और रोजगार सेवक भी अभियान में शामिल रहेंगे. रांची में 71813 में से 69831 आवास पूर्ण हो चुके हैं, जबकि शेष 1982 आवास अभियान के दौरान पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है. इस दौरान प्रत्येक गुरुवार को पंचायत स्तर पर लाभुक दिवस मनाकर अपूर्ण आवासों को जल्द से जल्द पूर्ण करने के लिए प्रेरित किया जाएगा.